मौसम ने बिगाड़ा मिजाज…उड़ानें डायवर्ट, लेट गईं फसलें

—दिल्ली की 10 उड़ानें डायवर्ट, हैदराबाद में विमान की आपात लैंडिंग

नई दिल्ली। देशभर में मौसम बदल गया है। कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया है। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते दिल्ली का मौसम खराब हो गया है। इसके चलते कई विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है। खराब मौसम के चलते कुल 10 उड़ानें दूसरे हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं। जिसमें 7 विमान जयपुर और 3 फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गई। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग ने शहर में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।


ओलावृष्टि से टूटी विंडशील्ड

हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक विमान भी खराब मौसम की चपेट में आ गया। तेज ओलावृष्टि के चलते इस विमान की विंडशील्ड टूट गई। हालांकि फ्लाइट की लैंडिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा विमान में सवार यात्री और क्रू मेंबर्स भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे। बताया जाता है कि फ्लाइट संख्या 6ई 6594 अहमदाबाद से हैदराबाद जा रहा था। जब यह शम्साबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रहा था, उसी दौरान ओलावृष्टि की चपेट में आ गया। इसके चलते विमान के रैडोम और विंडशील्ड को नुकसान पहुंचा है।सिविल एविएशन विभाग ने बताया कि इन्हें रिप्लेस कर दिया गया है।

ओलावृष्टि से फसलें खराब, मंत्री बोले-राज्यों से नहीं मिली रिपोर्ट

बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी (सर्दियों) की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों के आंखों में आंसू आ गए। इस बीच, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष के तहत धन का उपयोग कर रही हैं। चौधरी ने कहा, कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं मिली है। मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट जमा करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा प्रदान करेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं। इसने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा कि 20 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर और उत्तराखंड में 21 मार्च को, आंधी, बिजली, तेज़ हवा और ओलावृष्टि की संभावना है। इस बीच, आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई स्थगित करने की सलाह दी है।

निमाड़ का इलाका कश्मीर जैसा हो गया

इधर, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में झिरन्या तहसील के पहाड़ी इलाके में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया। बच्चों व लोगों को बर्फ से खेलने का मौका मिला। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने निमाड़ इलाके को पूरी तरह से बर्फ से ढक दिया । उन्होंने कहा कि आमतौर पर मार्च के महीने में क्षेत्र का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने वातावरण को ठंडा कर दिया है, जिससे लोगों और बच्चों को कश्मीर की तरह यहां बर्फ से खेलने का मौका मिल गया।

0000

प्रातिक्रिया दे