- विदेश मंत्रालय की बैठक में राहुल ने दी सफाई
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान पर देश में बवाल मचा है। इधर, विदेश मंत्रालय की कंस्लटेटिव कमेटी में गांधी ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान दिए बयानों पर सफाई दी है। बैठक में राहुल गांधी ने कहा, मैं किसी भी देश से हस्तक्षेप करने के लिए नहीं कहा था। मैंने कहा था कि यह आंतरिक मामला है, जिसका हल हम निकाल लेंगे। लंदन में मैंने केवल भारतीय लोकतंत्र का मुद्दा उठाया और इसके लिए उन्हें एंटी नेशनल नहीं कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को विदेश मंत्रालय ने पार्लियामेंट्री कंसल्टेटिव कमेटी की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में राहुल ने लंदन वाले बयान पर सफाई दी थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी लंदन में लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। वहीं, उन्होंने चीन को लेकर भी भारत सरकार के खिलाफ बोला था कि चीन की सेना बॉर्डर के पास क्या कर रही है। लंदन में राहुल ने अपने फोन पर कहा था कि उन्हें अधिकारियों ने सलाह दी थी कि मैं फोन पर सावधानी से बात करूं क्योंकि उनके फोन पर पेगासस था।
9999
संसद में रखें अपनी बात : जयशंकर
जब लंदन मसले पर राहुल बोल रहे थे, उस दौरान रिपोर्ट के मुताबिक कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री जयशंकर ने उन्हें टोका था। विदेश मंत्री ने कहा था, यहां सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए, कोई राजनीतिक बात नहीं। उन्हें जो कुछ बोलना है वह संसद में कह सकते हैं।
000000

