‘आज काम खत्म हो जाएगा कल से घर पर ही रहूंगा’

-घर से निकलने से पहले रोहताश ने कहा था बड़े भाई से

-कोल्डस्टोरेज हादसे में गंवाई जान, चार घंटे से दबा था मलबे में

-उत्तर प्रदेश में हुए हादसे में 14 लोगों की हो गई है मौत

(फोटो : कोल्ड1 )

लखनऊ। संभल के चंदौसी में कोल्डस्टोरेज (शीतगृह) के मलबे में जान गंवाने वाला 22 वर्षीय रोहताश पिछले पंद्रह दिन से यहां काम कर रहा था। बृहस्पतिवार सुबह घर से निकलने से पहले उसने अपने बड़े भाई अजय पाल से कहा था कि आज काम खत्म हो जाएगा। कल से घर में रहूंगा। कुछ दिन बाद ही दूसरे काम की तलाश की जाएगी। रोहताश के इन अंतिम शब्दों को परिजन बार बार याद कर रो रहे हैं। चंदौसी के एतोल गांव निवासी रोहताश के पिता भूरे किसान हैं। परिवार में इनके अलावा बड़ा भाई अजय पाल फैक्टरी में नौकरी करता है जबकि छोटा भाई हरेंद्र पढ़ाई कर रहा है। मां रामा देवी है। अजय पाल ने बताया कि रोहताश पंद्रह दिन से शीतगृह में बोरियों में आलू भरने का काम रहा था। बोरियों के हिसाब से ही उसे भुगतान मिलता था।

सुबह 8 बजे निकला था

अजय ने बताया कि सुबह आठ बजे घर में तीनों भाई, मां और पिता मौजूद थे। इसी दौरान रोहताश काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। तब रोहताश ने कहा था कि शीतगृह में आज काम खत्म हो जाएगा। कल से घर में रहूंगा। कुछ दिन आराम करने के बाद ही अगले काम की तलाश की जाएगी। इसी दौरान गांव के अन्य मजदूर आ गए और वह उनके साथ चला गया था।

चार घंटे में निकाला गया शव

अजय पाल ने बताया कि हादसा सुबह ग्यारह बजे हुआ था। कुछ ही देर बाद इसकी जानकारी मिल गई थी। इसके बाद गांव के अन्य लोगों के साथ हम भी मौके पर पहुंच गए थे। तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी लेकिन भाई को ढूंढने में चार घंटे लग गए। दोपहर बाद करीब तीन बजे रोहताश को मलबे से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। फिर भी जिंदगी की आस में हम उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया।

999

28 घंटे से रेस्क्यू, 3 के दबे होने की आशंका

(फोटो- कोल्ड2)

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में शुक्रवार दोपहर तक मलबे से 25 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 14 की मौत हो चुकी है। जबकि 11 को मुरादाबाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां से 7 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गुरुवार को यहां कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी। पिछले 28 घंटे से रेस्क्यू जारी है।


000

प्रातिक्रिया दे