गौंडर गैंग ने दी धमकी, लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा

-पंजाब में गैंगस्टरों का झगड़ा खालिस्तान पर उलझा

(फोटो : खालिस्तान)

चंडीगढ़। पंजाब में गैंगवार भी चरम पर पहुंचती दिख रही है। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद अब गौंडर गैंग ने भी धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गैंग ने पंजाबी में पोस्ट डाली है और लिखा है कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज हैं। लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा। गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, अगर दम है तो बाहर आकर हमसे लड़े। गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बनते हो। गौंडर गैंग ने पोस्ट में लिखा कि लॉरेंस तेरा भी पता है कि तू कितना बड़ा बदमाश है, जब विक्की गौंडर जिंदा था तो तुम घर से बाहर निकलने से भी डरते थे। अब तुम बड़े बदमाश बन रहे हो। अंदर बैठकर फुकीर मार रहे हो, हिम्मत है तो बाहर आओ। जिस दिन हमारे हाथ आ गया, उस दिन या तो भगवान को पता क्या होगा या हमें। ज्यादा बातें न कर, तुझे मौत बहुत मुश्किल से आनी है। गौरतलब है, लारेंस ने खालिस्तान को लेकर टिप्पणी की थी।

लारेंस को मंत्री भी बना सकती हैं सरकारें

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर अब खुद को खालिस्तानी कहने वाले अमृतपाल सिंह ने जवाब दिया है। अमृतपाल सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर कहा कि सरकारें तो सिखों के खून की दुश्मन हैं बाकी लोग जो मर्जी करते रहें। अमृतपाल सिंह ने कहा कि वे तो लारेंस को मंत्री भी बना सकती हैं। ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था। अमृतपाल सिंह ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा।

000

प्रातिक्रिया दे