सरकार से नाराज महाराष्ट्र के किसानों ने फूंका बिगुल.. नासिक से मुंबई तक 203 किमी पैदल मार्च

-करीब 10 हजार किसान डिंडौरी से निकले हैं जो पहुंचेंगे आजाद मैदान मुंबई

(फोटो : किसान 1234)

महाराष्ट्र में एक बार फिर किसानों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। अपनी मांगों को लेकर नासिक से मुंबई के लिए हजारों की संख्या में किसान पैदल ही निकल चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की संख्या दस हजार के करीब है। सोमवार से शुरू हुआ किसानों का पैदल मार्च बुधवार को कसारा घाट से गुजरा। यहां ड्रोन से देखने पर ऐसा लगा मानो सड़क पर ड्रैगन चल रहा हो। ये किसान, आदिवासियों को जमीन पर हक, प्याज पर एमएसपी और कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं। डिंडोरी से मुंबई का आजाद मैदान 203 किलोमीटर दूर है। किसान रोज 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं।

किसान सभा, भाकपा कर रहे अगुवाई

अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुआई में निकाले जा रहे मार्च में किसानों के साथ लेफ्ट पार्टी के जेपी गावित, अजित नवले जैसे नेता और नासिक जिले के आदिवासी बहुल बागलान, कलवन, डिंडोरी तहसील के आदिवासी, मजदूर भी हैं।

सरकार से मिला सिर्फ आश्वासन

अखिल भारतीय किसान सभा की महाराष्ट्र इकाई के महासचिव अजीत नवाले ने कहा- प्याज के दाम जब भी गिरे, किसानों को सरकार से सिर्फ आश्वासन मिला, न्याय नहीं। हम दूध उत्पादकों के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार केवल आश्वासन दे रही है। किसान न्याय के लिए सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से पैदल मार्च निकाल रहे हैं।

000

प्रातिक्रिया दे