पणजी। गोवा के अंजुना इलाके में एक रिसॉर्ट में पर्यटकों पर तलवार और चाकू से हमले का मामला सामने आया है। इस अटैक में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्पाजियो लीजर रिसॉर्ट की यह घटना है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘अंजुना की हिंसक घटना चौंकाने वाली और असहनीय है। मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस तरह के असामाजिक तत्व राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।’ पीड़ितों में से एक नाम जतिन शर्मा हैं। उन्होंने वीडियो में बताया, यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब उन्होंने होटल कर्मचारियों के साथ समस्या की सूचना होटल मैनेजर को दी। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस घटना के बाद स्टाफ मेंबर अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल के पास पहुंचा। इन लोगों ने रिसॉर्ट के बाहर उनके परिवार वालों पर हमला करना शुरू कर दिया।
0000

