ऑस्कर में भारत की धूम, झोली में दो अवार्ड, ‘नाटु नाटु’ ने बिखेरा जलवा

–‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने सभी बड़े पुरस्कार किए अपने नाम

बेस्ट फिल्म-एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- मिशेल योह

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- ब्रेंडन फ्रेज़र

लॉस एंजिलिस। ऑस्कर में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ का बोलबाला रहा। सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्म की अदाकारा मिशेल योह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। इधर, पहली बार भारत की झोली में दो अवार्ड आए। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए ही, के ह्यू क्वान को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में और जेमी ली कर्टिस को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म को सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म का पुरस्कार भी मिला। वहीं फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। फिल्म ‘द व्हेल’ को सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइल की श्रेणी में भी पुरस्कार दिया गया। योह (60) ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली एशियाई मूल की पहली अदाकारा बनीं। वह पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, सभी महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि किसी को भी आप खुद को यह बताने का मौका न दें कि आपका समय बीत गया है। ऑस्कर में भारतीयों ने भी इस बार अपना डंका बजाया। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी। दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत हार पहना था। वहीं फिल्म ‘आरआरआर’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण यहां बंद गले का काला सूट पहने नजर आए। वहीं फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली बैंगनी रंग का कुर्ता और पारंपरिक धोती पहने नजर आए। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा ने रेड कार्पेट पर भारतीय रंग बिखेरा। मोंगा गहरे गुलाबी रंग की पारंपरिक बनारसी साड़ी पहने और गोंजाल्विस भारी कढ़ाई वाली एक ड्रेस पहने नजर आईं। अन्य पुरस्कारों में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिला और इसके लिए ही वोल्कर बर्टेलमैन को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर) का पुरस्कार दिया गया। ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार मिला। फिल्म ‘वीमेन टॉकिंग’ को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा, फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर, ‘नवलनी’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र, ‘एन आयरिश गुडबाय’ को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट’, ‘फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन, ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट, फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स और फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ सर्वश्रेष्ठ साउंड की श्रेणी में ऑस्कर मिला। ऑस्कर समारोह का आयोजन लॉस एंजिलिस में डॉल्बी थिएटर में किया गया। इसकी मेजबानी जिमी किम्मेल ने की।

चूक गई ऑल दैट ब्रीथ्स

भारत से तीन फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थीं। दो ने बाजी मार ली। वहीं, जलवायु परिवर्तन पर आधारित भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में पुरस्कार जीतने से चूक गई। डेनियल रोहर की ‘नवलनी’ ने उसे मात दी। ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

जिंदगी में कभी हार न माने…

करना चाहते थे खुदकुशी, मिल गया ऑस्कर

आज दुनिया जिस नाटु-नाटु गाने पर नाच रही है, उसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित कभी आत्महत्या करने वाले थे। प्रेम रक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैंने 1000 से अधिक गाने किए हैं लेकिन वे गाने कभी ऑस्कर में नहीं गए। इस फिल्म (आरआरआर) की वजह से वहां गया, अन्यथा, मैं वहां जाने की कल्पना नहीं कर सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि आरआरआर इतना अच्छा है और जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया है। मैं राजामौली सर का बहुत आभारी हूं। यह उनकी दृष्टि और उनकी कड़ी मेहनत है। प्रेम रक्षित का परिवार एक समय बहुत संपन्न हुआ करता था। उनके पिता हीरों के व्यापारी थे, लेकिन उनके पिता को अपने पारिवारिक कारोबार से अलग होना पड़ा। जिसके बाद उनके पिता फिल्मों में नृत्य निर्देशक के तौर पर काम करने लगे, जबकि प्रेम रक्षित एक दर्जी की दुकान पर काम करने लगे थे। प्रेम ने बताया था कि परिवार की तंगहाली से परेशान होकर उन्होंने एक बार तो आत्महत्या करने तक का मन बना लिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि अगर वह जान दे देंगे तो फेडरेशन अपने नियम के अनुसार उनके परिवार को 50 हजार रुपए देगी, जिससे उसे काफी मदद मिलेगी। रक्षित बताते हैं कि वह आत्महत्या का मन बनाकर किसी से साइकिल उधार लेकर चेन्नई के मरीना बीच की तरफ चल पड़े, लेकिन वहां पहुंचकर ख्याल आया कि जिसकी साइकिल लेकर आए हैं, वह उनके परिवार से अपनी साइकिल मांगने आएगा तो क्या होगा? जिसके बाद वो साइकिल लेकर घर पहुंचे तो उनके पिता ने बताया कि उन्हें एक फिल्म में बैंकग्राउंड डांसर के तौर पर काम मिल गया है।


5 साल में 39 मिनट की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

भारत की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं। फिल्म में इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। 39 मिनट की इस शार्ट को बनाने में पांच साल लग गए। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री है। इस कैटेगरी की फिल्में बनाने के लिए लोगों की असली जिंदगी को फॉलो किया जाता है। फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी ने पांच साल तक बोमन और बेली की जिंदगी को करीब से देखा। फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय कपल बोमन और बेली की है, जो रघु नाम के एक छोटे अनाथ हाथी की देखभाल करते हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को ओरिजनली तमिल भाषा में बनाया गया था। 8 दिसंबर 2022 को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। कार्तिकी ने बेबी एलिफेंट रघु के साथ जो भी पल बिताए वे सब कैप्चर किए गए। रघु के शॉट कैप्चर करने के लिए उसे कोकोनट मिक्सचर खिलाया जाता था। इसे खाकर वह खुशी से झूम उठता था और ये मोमेंट्स रिकॉर्ड कर लिए जाते थे। इस तरीके से साढ़े चार सौ घंटे के फुटेज कैप्चर हुए।

000

प्रातिक्रिया दे