प्रवासी मजदूरों के बारे में फर्जी सूचनाएं फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 12 मार्च> लनाडु के तिरुपुर में प्रवासी मजदूरों के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर फर्जी सूचनाएं साझा करने और अफवाहें फैलाने के आरोप में झारखंड के रहने वाले बिहार मूल के 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जनकारी दी। तिरुपुर साइबर सेल की विशेष टीम ने सर्विलांस की मदद से मूल रूप से बिहार के और झारखंड के लातेहार में बसे प्रशांत कुमार का पता लगाया और उसे एक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें दावा किया गया था कि उत्तर भारतीय प्रवासी मजदूरों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद टीम ने 11 मार्च को कुमार को गिरफ्तार कर उसे लातेहार जिला अदालत में पेश किया। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट वारंट पर कुमार को तिरुपुर लाया गया और तृतीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तिरुपुर पुलिस इससे पहले भी अफवाहें फैलाने के आरोप में बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है।

तमिलनाडु पुलिस ने इस सिलसिले में अभी तक 11 मामले दर्ज किए हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

000

प्रातिक्रिया दे