- दिवंगत एक्टर के आखिरी पलों में उनके साथ थे संतोष रॉय
-दिल का दौरा पड़ने से हुआ था अनुभवी अभिनेता का निधन
(फोटो : सतीश कौशिक1)
नई दिल्ली। सतीश कौशिक की आकस्मिक मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अनुभवी अभिनेता और निर्देशक का 9 मार्च, 2023 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जब वह दिल्ली में एक कार में यात्रा कर रहे थे। सतीश अपने एक दोस्त द्वारा आयोजित होली की पार्टी में शामिल होने गए थे जहाँ उसने अपने सीने में बेचैनी की शिकायत की। सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय जो दिल्ली में उस दुर्भाग्यपूर्ण रात में उनके साथ थे ने अब उनके अंतिम शब्दों और उनके अंतिम क्षणों को याद कर रहे हैं।
आधी रात को चीखकर बुलाया था
उस रात को याद करते हुए कौशिक के मैनेजर रॉय ने बताया कि वे दिल्ली के होटल में अपने कमरे में सो रहे थे जब 12.05 बजे सतीश ने उनका नाम पुकारना शुरू किया। संतोष ने कहा, “रात 12:05 बजे वह जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे। मैं दौड़ता हुआ आया और उससे पूछा, “क्या हुआ सर? क्यों चिल्ला रहे हो? उन्होंने मुझसे कहा, “सुनो, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्लीज मुझे डॉक्टर के पास ले चलो।”कार में क्या हुआ इसके बारे में बात करते हुए संतोष ने कहा, “जैसे ही हम गाड़ी में बैठे और थोड़ा आगे बढ़े, उनके सीने में दर्द बढ़ गया और उन्होंने कहा, “जल्दी चलो अस्पताल। “फिर उन्होंने अपना सिर मेरे कंधे पर रख दिया और कहा,” संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बच्चा लो। जब हम अस्पताल में दाखिल हुए वह बेहोश थे।”
–
999
सान्वी पर फूटा सतीश की पत्नी का गुस्सा, कहा- फायदे के लिए अपने पति को बदनाम कर रही
(फोटो : सतीश कौशिक2)
सतीश कौशिक की मौत में बिजनैसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्टर को जहर देकर मारा है। बकौल सान्वी 15 करोड़ रुपये वापस न देने पड़े इसलिए विकास ने सतीश को रास्ते से हटा दिया है। अब इस मामले पर एक्टर की बीवी शशि कौशिक का बयान सामने आया है। शशि ने कहा कि उनके पति होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। पैसे लेन-देन के आरोप निराधार हैं। उन्होंने ‘एबीपी न्यूज’ को बताया कि सतीश कौशिक और विकास मालू अच्छे दोस्त थे। वह कभी लड़ाई नहीं करेंगे। सान्वी के इरादों पर सवाल उठाते हुए शशि ने कहा, उसका कुछ एजेंडा है, क्योंकि शायद उसे अपने पति से पैसे चाहिए और वह अब सतीश जी को भी शामिल कर रही है। मेरे पति हमेशा मुझ बताते अगर उन्होंने इतना बड़ा लेन-देन किया होता। मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है कि उनके निधन के बाद ऐसी चीजें हो रही हैं।’ शशि ने सान्वी से केस वापस लेने के लिए कहा है।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                