ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध अप्रवासियों को चेतावनी दी है कि गलत तरीके से देश में प्रवेश करने वालों को जल्द ही निर्वासित करना शुरू किया जाएगा। उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि या तो लोग सही तरह से ब्रिटेन में आना शुरू करें या फिर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सुनक ने कहा कि अगर आप गलत तरह से सीमा पार करके यहां आते हैं, तो फिर शरण का दावा ना करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अवैध प्रवासियों को मॉडर्न स्लेवरी प्रोटेक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर आप अवैध रूप से यहां आते हैं, तो आप शरण के लिए दावा नहीं कर सकते। आप हमारे मॉडर्न स्लेवरी प्रोटेक्शन का लाभ नहीं उठा सकते। आप मानव अधिकारों के झूठे दावे नहीं कर सकते और आप यहां नहीं रह सकते।”
‘ब्रिटेन से निकाल दिए जाओगे…’ अवैध प्रवासियों पर PM ऋषि सुनक का सख्त रुख, नया कानून लाने की तैयारी

