गुजरात दंगों से जुड़े तथ्यों के साथ की छेड़छाड़- बीजेपी विधायक का आरोप, गुजरात विधानसभा में पेश किया BBC के खिलाफ प्रस्ताव

विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को साझा किए गए प्रस्ताव के अनुसार, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इसके संविधान के मूल में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक मीडिया संस्थान ऐसी स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर सकता है।”

गुजरात विधानसभा में मंगलवार (7 मार्च, 2023) को बीबीसी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक विपुल पटेल ने गुजरात दंगों के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अब शुक्रवार (10 मार्च, 2023) को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विपुल पटेल ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को मनगढ़ंत बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पटेल ने बीबीसी पर 2002 के गोधरा दंगों को लेकर तत्कालीन राज्य सरकार को दोष देने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रस्ताव के अनुसार, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करने का एक निम्न-स्तरीय प्रयास है।

विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को साझा किए गए प्रस्ताव के अनुसार, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इसके संविधान के मूल में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक मीडिया संस्थान ऐसी स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर सकता है।” ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ दो भाग में है, जिसमें दावा किया गया है कि यह 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की पड़ताल पर आधारित है। गुजरात दंगों के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे

प्रातिक्रिया दे