- उमेश पाल हत्याकांड
लखनऊ। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे समेत सभी शूटरों पर भारी इनाम का ऐलान किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपए कर दिए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की इकाइयों के अलावा सभी जिलों को टास्क सौंपा गया है। अपराधियों का ब्योरा सभी जिलों के साथ साझा करते हुए छिपने के सभी संभावित ठिकानों की तलाशी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का आरोपित है। अभी उस पर ढाई लाख का इनाम हो गया है। असद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आया है। असद पर इनामी राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा घटना को अंजाम देने वाले शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर भी 2.50-2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इससे पहले प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने पांचों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही, इनाम की धनराशि बढ़ाने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय भेजा था जिसे डीजीपी ने मंजूरी दे दी है।
राहिल को साथ लेकर गुलाम की तलाश
उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुलाम की पहचान हो चुकी है। मेंहदौरी के रहने वाले गुलाम का भाई राहिल हसन भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़ा था। पुलिस ने राहिल को उठाया है। अब एसटीएफ राहिल से पूछताछ कर उसे साथ लेकर छापामारी कर रही है। राहिल ने एसटीएफ के सामने राज उगले हैं कि गुलाम कहां छिप सकता है। उसने कई शहरों में रहने वाले रिश्तेदार, गुलाम के दोस्तों का पता बताया है। अब एसटीएफ उसे साथ लेकर उन स्थानों पर दबिश दे रही है जहां गुलाम छिप सकता है।
—
00

