पुलिस के पहुंचते ही घर से भागे इमरान! कुछ घंटों बाद की ‘खुलेआम’ सभा

-तोशखाना मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी इस्लामाबाद पुलिस

  • सभा में बोले इमरान- प्राइम मिनिस्टर भीख मांगता घूम रहा है

(फोटो : इमरान)

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान अपने घर से गायब हैं। इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को लाहौर स्थित उनके घर तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने के लिए पहुंची मगर इमरान वहां मौजूद नहीं थे। इस्लामाबाद की एक अदालत के एडिशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को तोशाखाना मामले में अदालत के सामने गैरमौजूद रहने पर इमरान खान पर गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इमरान खान की लगातार गैरमौजूदगी के कारण अदालत के आदेश पर वे लाहौर में उनके घर गिरफ्तारी के लिए गए थे। इस्लामाबाद पुलिस अधिकारी ने कहा उनकी खोज की जा रही है। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे।

घर के बाहर पीटीआई कार्यकर्ताओं की भीड़

पीटीआई नेता इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारी उनके घर पर मौजूद थे। वहां पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को घेर लिया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ लगभग 74 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 30 आपराधिक मामले हैं। उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में मामलों में एक व्यक्ति के लिए अदालत में पेश होना संभव नहीं है।”

मैं किसी के सामने नहीं झुका

पुलिस के जाने के चंद घंटों बाद ही इमरान खान ने लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान इतना जलील कभी नहीं हुआ, हमारा प्राइम मिनिस्टर भीख मांगता घूम रहा है। इमरान ने अपने समर्थकों से कहा- आप मेरे टाइगर्स हैं। मैं कभी किसी के सामने नहीं झुका हूं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने झुकने वाले लोग हैं। इमरान खान ने प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ के बारे में कहा कि वो 16 अरब का घोटाला करके सजा पाने वाला था। जनरल बाजवा ने उसे प्राइम मिनिस्टर बनवा दिया। होम मिनिस्टर ने 8 कत्ल किए हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान के गृह मंत्री को चोर बताया।

ये है मामला

2018 में सत्ता में आए इमरान खान को आधिकारिक यात्राओं के दौरान अमीर अरब शासकों से महंगे उपहार मिले, जो तोशाखाना में जमा किए गए थे। बाद में उन्होंने उसे प्रासंगिक कानूनों के अनुसार रियायती मूल्य पर खरीदा और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने सुनवाई के दौरान ईसीपी को बताया था कि राज्य के खजाने से खरीदे गए उपहारों की बिक्री से 21.56 करोड़ रुपये का भुगतान कर लगभग 58 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। उपहारों में एक महंगी कलाई घड़ी, कफलिंक की एक जोड़ी, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियाँ शामिल थीं। इमरान खान के विरोधी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आयकर रिटर्न में बिक्री दिखाने में विफल रहे।

000

प्रातिक्रिया दे