आज से शुरू होगा महिला आईपीएल का रोमांच

मुंबई। भारत में खेले जाने वाले महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमों भाग ले रही हैं और पहला मैच शनिवार शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पहले सीजन में भाग ले रही सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ दो-दो लीग मैच खेलेंगी। पूरा सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ही ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे