फोटो डीजे शादी मौत नाम से …..
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी से दिन दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। सीतामढ़ी में जयमाला के दौरान डीजे ने दूल्हे की जान ले ली है। दरअसल, सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव का यह मामला है। जहां बुधवार की रात परिहार प्रखंड के मनिथर गांव से सुरेंद्र कुमार की बारात आई थी। वहीं बारात आने के बाद शादी की सभी रस्में अच्छे से चल रही थीं। इस बीच, जयमाला के लिए दूल्हा- दुल्हन स्टेज पर पहुंच गए और फिर जयमाला के बाद अचानक दूल्हा बेहोश हो गया और स्टेज पर ही दुल्हन के सामने गिर पड़ा। जिसके बाद दूल्हे को फटाफट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
बारात में आए लोगों ने बताया कि डीजे की कर्कश आवाज से दूल्हे को हड़बड़ाहट हो गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दरवाजा लगने के दौरान तेज डीजे की आवाज से ही दूल्हे को घबराहट होने लगी थी। दूल्हा बार-बार डीजे को बंद करने की बात कह रहा था।
डॉक्टरों ने जताई हार्ट अटैक से होने की संभावना
वहीं ग्रामीण बताते हैं कि दूल्हा सुरेंद्र ने दरवाजा लगने के समय डीजे की आवाज कम करने की बात कही थी, लेकिन किसी ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. इस घटना से दूल्हा और दुल्हन के गांव में मातम पसर गया है. चिकित्सकों के मुताबिक दूल्हे सुरेंद्र की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है.
000

