नई दिल्ली: शेयर बाजार में महीने भारी उथलपुथल देखने को मिल रही है। इससे बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर भी प्रभावित हुए हैं। उनकी पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की वैल्यू (portfolio value) में करीब 1,100 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। Trendlyne के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की 35 लिस्टेड कंपनियों में एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। इस दंपति के पोर्टफोलियो की वैल्यू बुधवार को 32,667 करोड़ रुपये रह गई जो मार्च तिमाही के अंत में 33,754 करोड़ रुपये थी। इस तरह अप्रैल में अब तक इसमें 1,084 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।
टाइटन का हाल
राकेश और रेखा झुनझुनवाला की 31 दिसंबर, 2021 तक टाइटन कंपनी (Titan Company) में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस महीने कंपनी के शेयरों में तीन फीसदी गिरावट आई है। इस शेयर में झुनझुनवाला दंपति की हिस्सेदारी की कीमत 11,106.90 करोड़ रुपये रह गई है। Star Health and Allied Insurance Company के शेयरों में इस महीने तीन फीसदी तेजी आई है। झुनझुनवाला दंपति की इस कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी कीमत 7,392.3 करोड़ रुपये है।
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) है। इसमें रेखा झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है। इस महीने इस शेयर में 2.9 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि इस साल अब तक यह 33 फीसदी चढ़ चुका है। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर देखें तो इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला हिस्सेदारी की कीमत 2,360.8 करोड़ रुपये है।
टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी

