सूरत में इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया, सभी यात्री सुरक्षित

इंडिगो का A320 विमान रविवार को सूरत में एक पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद की ओर मोड दिया गया। यह घटना उड़ान संख्या 6E-646 (सूरत-दिल्ली) के साथ हुई है। डीजीसीए ने बताया कि (पक्षी के टकराने से) N1 वाइब्रेशन 4.7 यूनिट था। विमान को सुरक्षित उतारा गया है।

प्रातिक्रिया दे