CBI पूछताछ को AAP ने बताया केजरीवाल को रोकने की कोशिश, भाजपा बोली- देना पड़ेगा घोटाले का जवाब

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया से सीबीआई की हो रही पूछताछ को अरविंद केजरीवाल को रोकने की कोशिश बताया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल की बढ़ती राजनीतिक ताकत को रोकने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग कर रही है। पार्टी ने इसकी तुलना मीसा कानून से की है। वहीं, भाजपा ने कहा है कि विक्टिम कार्ड खेलकर आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया सैकड़ों करोड़ रूपये के शराब घोटाले की जांच से नहीं बच सकते।

सिसोदिया के सीबीआई से पूछताछ के लिए जाने के समय से ही शुरू हुई सियासत देर शाम तक जारी रही। आम आदमी पार्टी नेताओं ने सुबह से ही मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई। स्वयं मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं और अपने बाद अपने परिवार के देखभाल किए जाने की चिंता जताई। अरविंद केजरीवाल ने आगे आकर उनके पीछे उनके परिवार का देखभाल करने की बात कही। इस पूरी कवायद को आम आदमी पार्टी की रणनीति बताया जा रहा है।
आप के कई नेताओं ने लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को केवल इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर रही है। आप नेता राघव चड्ढा ने मनीष सिसोदिया को देश का अगला शिक्षा मंत्री तक करार दे दिया। पार्टी ने यहां तक कह दिया कि भाजपा का मुकाबला करने में कांग्रेस और राहुल गांधी से ज्यादा अरविंद केजरीवाल सक्षम हैं। इसे पार्टी की 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

भाजपा ने किया पलटवार
वहीं, भाजपा ने कहा है कि इस तरह का विक्टिम कार्ड खेलकर आम आदमी पार्टी बच नहीं सकती। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने जिन-जिन नेताओं को सच्चा और ईमानदार बताती रही है, उन सबको जेल जाना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल जिस सत्येंद्र जैन के लिए पुरस्कार दिए जाने की बात कह रहे थे, उन्हें अदालत जमानत तक देने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि शराब घोटाले में नियमों का बदलाव कर दिल्ली की जनता के करोड़ों रूपये का गबन किया गया है। मनीष सिसोदिया को इस एक-एक पैसे का जवाब देना पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे