पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात बीएसएफ के जवानों पर रविवार सुबह बांग्लादेशी बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया और दो जवानों को बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार को पश्चिम के मुर्शिदाबाद जिले के दक्षिण सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी निर्ललचर, 35वीं के इलाके में हुई। घटना के बाद भारत बीएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत ही बीजीबी के अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और फ्लैग मीटिंग करने को कहा।
दरअसल, भारतीय किसानों ने शिकायत की थी कि बांग्लादेशी किसान भारतीय किसानों के खेतों में घुसकर अपने पशु चराते हैं और जानबूझकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जवानों ने उनकी रक्षा के लिए अस्थाई तौर पर सीमा के नजदीक एक पोस्ट को स्थापित किया है, ताकि भारतीय किसान भयमुक्त होकर अपनी खेती का काम बखूबी कर सकें।
रोज की तरह रविवार को भी सीमा चौकी निर्मलचर के जवान सीमा पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे। सुबह करीब 9.45 बजे, बांग्लादेश की तरफ से सौ अधिक की संख्या में शरारती तत्वों ने भारतीय सीमा में घुसकर लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से जवानों पर हमला कर दिया और बदमाश उनके हथियार छीनकर बांग्लादेश भाग गए। हमले में दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जवानों को तुरंत ही उपचार के लिए वहां से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                