रायपुर अधिवेशन: 2024 की भूमिका के लिए तैयार होती दिखी कांग्रेस, नेता के तौर पर राहुल गांधी की दावेदारी मजबूत

भाजपा ने 2019 का लोकसभा का चुनाव जीतने के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। तब से लेकर अब तक वह इस तरह का माहौल बनाती रही कि मानो विपक्ष की ओर से उसके सामने कोई चुनौती ही नहीं है, लेकिन राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने पूरे देश में एक माहौल खड़ा करने का काम किया। कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन ने उस यात्रा की दावेदारी को एक ‘मोर्चाबंदी’ के रूप में पेश करने का काम किया है।

रायपुर अधिवेशन से पार्टी ने न केवल यह संकेत दे दिया है कि वह 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को ‘वाक ओवर’ देने को तैयार नहीं है, बल्कि वह राहुल गांधी को भी विपक्ष के नेता के तौर पेश करने की दावेदारी करती हुई दिखाई पड़ रही है।

सबसे जुड़ने की कोशिश करते दिखे राहुल
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी आम लोगों से स्वयं को जोड़ने की कोशिश करते दिखाई पड़े थे। रायपुर अधिवेशन में भी उन्होंने अपने आपको इसी रूप में पेश करने की कोशिश की। अपने पास एक घर तक न होने की बात कहकर वे अपने को उन गरीबों से जोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़े जो विकास के तमाम दावों के बावजूद आज भी किसी सुख-साधन की सुविधा से वंचित हैं। इतिहास बताता है कि इस तरह की भावुक और संवेदनशील अपील जनता के बीच बेहद कारगर साबित हुई है।

अपनी जिम्मेदारी का एहसास
इस अधिवेशन में एक बात बहुत साफ तौर पर दिखाई पड़ी कि कांग्रेस नेतृत्व अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझ रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह उन लोगों को एक मंच उपलब्ध कराए, जिन्हें किसी भी कारण से यह लगता है कि देश में कुछ गलत हो रहा है और उसे ठीक करने की जरूरत है। यानी कांग्रेस गैर-भाजपाई विचारधारा के लोगों को अपनी छतरी के नीचे लेने के लिए न केवल तैयार है, बल्कि आवश्यकतानुसार वह कुछ समझौते करने के लिए भी तैयार है। नीतीश कुमार जैसे नेता कांग्रेस को लगातार अपनी इसी भूमिका को समझने और उसके अनुसार कार्य करने के लिए तैयार होने की बात कहते रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि कांग्रेस नेतृत्व अपनी रणनीति में कामयाब रहा और वह स्वयं को विपक्षी अगुवा के रूप में पेश कर पाया तो अगले चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। महागठबंधन का रुख बताता है कि अब कांग्रेस को विपक्ष के अगुवा के रूप में दावेदारी करने में ज्यादा परेशानी सामने नहीं आएगी। ध्यान देने की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी की करिश्माई सफलता के बाद भी भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में 37.43 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पाई थी। यानी लगभग 63-64 प्रतिशत गैर-भाजपाई विचारधारा के मतदाताओं की पसंद दूसरे दल रहे। यदि कांग्रेस इन्हें सहेजने में सफल रहे तो पलड़ा किसी भी ओर झुक सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर अधिवेशन में मनुवाद का मुद्दा उठाकर यह बता दिया है कि वे नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव के साथ सुर में सुर मिलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने छह मार्च को अदाणी विवाद पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की बात कहकर यह भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस इस बड़े अवसर को अपने हाथ से जाने देने के लिए तैयार नहीं है। वह मजबूती से इन मुद्दों के साथ जमीन पर उतरेगी।

प्रातिक्रिया दे