साल दर साल ट्रेंड्स बदलते रहते हैं इसलिए डिजिटली मार्केटिंग कर रहे युवाओं को इन ट्रेंड्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए। 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मेटावर्स से लेकर डिजिटल मार्केटिंग तक बहुत चर्चित हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में नेक्स्ट जनरेशन के लोग लगातार काम कर रहे हैं। इसलिए डिजिटल सेक्टर के बदलते हुए ट्रेंड्स के साथ चलने के लिए आपको भी डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीख लेनी चाहिए। इसमें आप सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र के टॉप 10 ट्रेंड्स
थर्ड पार्टी कुकीज हटेंगी : डिजिटल सेक्टर के एक नए युग की शुरूआत हो चुकी है। 2024 में गूगल थर्ड पार्टी कुकीज को हटाने जा रहा है। इसके बाद मार्केटर्स को अपने कैंपेन के तरीके बदलने होंगे। जिसमें कुकीज की जगह सर्वे ले सकते हैं। एप्पल एक फीचर ब्लॉक आईडीएफए लेकर आया है जिसमें आइडेंटीफायर फॉर एडवरटाइजर्स को ऑप्ट आउट करने का विकल्प है यानी आपको कम एड देखने पड़ेंगे।
जेन जेड को किया जाएगा टारगेट : आने वाले वर्षों में ब्रांड्स सभी को टारगेट करने के बजाय जेन जेड को टारगेट करेंगे क्योंकि स्टैटिस्टा के एक रिपोर्ट के अनुसार 45 प्रतिशत जेन जेड पॉपुलेशन विश्वस्नीय ब्रांड्स से शॉपिंग करना पसंद करता है। ब्रांड्स को कस्टमर सेगमेंट बनाते समय सोशल कॉज को भी ध्यान रखना होगा।
ओमनी चैनल मार्केटिंग : मार्केटिंग के लिए व्यापारी एक से अधिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं आने वाले वर्षों में ये तेजी से बढ़ेगा। मार्केटिंग रणनीति बनाने वाले मार्केटर्स एक के बजाय कई चैनलों के माध्यम से अपना उत्पाद बाजार में लाएंगे।
शॉर्ट फॉर्म वीडियोज और लाइव स्ट्रीमिंग का जमाना : आने वाला समय शॉर्ट वीडियोज और लाइव स्ट्रीमिंग का है। वीडियो मार्केटिंग से कुछ ही समय में आप लाखों युवाओं तक पहुंच सकते हैं। ये वीडियोज 10 सेकेंड से 60 सेकेंड तक के हो सकते हैं।
यूजर इंगेजमेंट के लिए गूगल मल्टीसर्च : गूगल सर्च अपडेट, मल्टीसर्च ने यूजर के सर्च करने और ऑनलाइन शॉपिंग के तरीके को बदल दिया है। यूजर गूगल लेंस का इस्तेमाल करके कोई भी फोटो ले सकते हैं यह मार्केटर्स के लिए एक नए अवसर को खोल सकता है।
इंफ्लुएंसर्स के बजाय कंटेंट क्रिएटर्स बढ़ेंगे : इंफ्लुएंसर मार्केटिंग कभी खत्म नहीं होने वाली लेकिन गलत कंटेंट वाले इंफ्लुएंसर्स के फॉलोअर्स बढ़ना बीती बात हो जाएगी। मार्केटर्स को कंटेंट क्रिएटर्स पर फोकस करना होगा।
गूगल कंटेंट मार्केटर्स के लिए रहेगा मददगार : SEO और कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि गूगल की मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म को समझना बहुत जरूरी होगा। तभी आपका कंटेंट गूगल पर रैंक करेगा। वो पेज जिनपर हाई वैल्युम सर्च होगा गूगल पर रैंक करेंगे बाकी पेज को गूगल रैंक में नहीं लाएगा।
कन्वर्जन मार्केटिंग से सेल बढ़ेगी : फाइनेंस डाइजेस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक 95% ग्राहकों से इंटरेक्शन एआई द्वारा किया जाएगा। एआई आधारित चैटबोट से रियल टाइम कंनर्जेशन संभव होगी।
सोशल मॉनिटरिंग के लिए होगा एआई का इस्तेमाल : फेसबुक, इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एआई का इस्तेमाल बढ़ेगा। जैसे - नेटफ्लिक्स और स्पॉटीफाई पर एआई एल्गोरिद्म से मूवी और गानों के सुझाव दिए जाएंगे। वहीं सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए भी एआई लाभकारी साबित होगा।
कंटेंट फॉर वीडियो : डिजिटल मार्केटिंग ने वीडियो मार्केटिंग की तरह मार्केटर्स के लिए कई रास्ते खोल दिए हैं। हरेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज की एल्गोरिद्म लेकर आ गया है। वीडियो पर लिखे हुए कंटेंट के जरिए लोग वीडियोज तैयार करेंगे। ये सबसे बड़े ऑडियंस तक पहुंचने वाले वीडियोज साबित होंगे।
कोर्स में क्या है खास
50 घंटे लाइव एवं रिकॉर्डेड क्लासेज
10 टॉपिक्स टू लर्न
रेज्यूम बिल्डिंग
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
कोर्स कम्प्लीशन सर्टिफिकेट
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
000

