दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आधी रात को मारपीट, लात-घूंसे बरसाए

  • बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक छह बार सदन की कार्यवाही स्थगित

-आज होगा 6 सदस्यों का चुनाव

(फोट : आप)

नई दिल्ली। लंबी राजनीतिक खींचतान के बाद एमसीडी (एमसीडी) को आम आदमी पार्टी (आप) से ताल्लुक रखने वाला नया मेयर और डिप्टी मेयर तो मिल गया, लेकिन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी (एमसीडी) के चुनाव को लेकर सदन में देर रात तक हंगामा चलता रहा, जोकि सुबह तक भी जारी रहा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। आधी रात को आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक होती दिखी। इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने बीजेपी के पार्षदों पर नवनिर्वाचित मेयर शैली ऑबरॉय पर हमला करने का आरोप लगाया।

दोनों पक्षों के पार्षद सदन में हो सो गए

हंगामे के दौरान इसमें पुरुष पार्षद भी थे और महिला पार्षद भी। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। सदन में बोतलें फेंकी गईं और बैलेट बॉक्स पलट दिया गया। नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये बीजेपी की गुंडागर्दी की इंतिहा है।

नाश्ते के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

गुरुवार सुबह नाश्ते के बाद फिर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही को एक घंटे के लिए फिर स्थगित कर दिया गया। बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही छह बार स्थगित की गई।

आज 10 बजे से फिर कार्यवाही होगी शुरू

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) गुरुवार को भारी हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही 6 बार स्थगित की गई। भाजपा ने आप पर वोट की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है। वही, एमसीडी के बाद अब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नेताओं-अफसरों की जासूसी करवाने के मामले में आप दफ्तर के बाहर हंगामा किया।

000

प्रातिक्रिया दे