अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास भी बन सकेंगे ‘अग्निवीर’, मिलेंगे बोनस अंक

योजना में बड़ा बदलाव, अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास आउट अभ्यर्थी भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। पहले इन लोगों को अग्निवीर के तहत सेना में आवेदन करने की अनुमति नहीं थी। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को पत्र भेजकर भी इसकी सूचना दी गई है। अग्निपथ योजना के तहत पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास युवाओं को तकनीकी पदों पर भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों की बहाली में आईटीआई पास युवाओं को वेटेज दिया जाएगा। तकनीकी पदों पर बहाली के लिए एक साल के आईटीआई पास युवाओं को 30 अंकों का और दो साल के आईटीआई पास कर चुके युवाओं को 40 अंकों का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा डिप्लोमा वाले स्टूडेंट्स को 50 अंकों का बोनस मिलेगा। केंद्र सरकार ने आईटीआई कॉलेजों से भी कहा है कि पढ़ने वाले छात्रों को इस ओर प्रेरित करें। बता दें कि अग्निवीर योजना के तहत भर्ती युवा चार साल के सेवा के लिए सेना में जाते हैं। हालांकि इनमें से 25 फीसदी योग्य युवाओं को सेना में विस्तार दिया जाएगा। इसके अलावा चार साल के बाद निकलने वाले युवाओं को भी रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्तियों में छात्रों का तांता लगा दिखाई देता है। इस योजना में भर्ती के लिए उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सेना के तीनों अंगों में ही इस योजना के तहत भर्ती होती है।

15 मार्च तक आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है। साथ ही इसके लिए चयन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा। बता दें कि इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाने हैं। इस सेलेक्शन प्रोसेस में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

भर्तियों के लिए ऐसी योग्यता

अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए तो इसके लिए 8वीं से लेकर 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने योग्य हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे