0 बालको थाना क्षेत्र के ग्राम अजगरबहार के आश्रित ग्राम ठोंकाभाटा की घटना
0 पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम कर रही है मामले की जांच
फोटो 19 केआरबी 13 (मृतक बिहानु), 14 (वह स्थान जहां हुई घटना)
कोरबा। दो सगे भाई सुबह उठकर पास के जंगल में महुआ संग्रहण करने गए हुए थे। इसी दौरान एक 7 वर्षीय मासूम को जंगल के खार में एक चॉकलेट नजर आया जिसे मासूम ने उठाकर जैसे ही चबाया तो उसमें विस्फोट हो गया और उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। चॉकलेट में आखिर विस्फोटक आया कैसे यह जांच का विषय है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मामला क्या है पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली है अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मामला बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अजगरबहार के आश्रित ग्राम ठोंकाभाटा की है। यहां निवासरत स्वर्गीय भीकूराम कोरवा का 9 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद व उसका छोटा भाई 7 वर्षीय बिहानु कोरवा रविवार की सुबह 7 बजे दोनों भाई महुआ संग्रहण के लिए पास के जंगल में गए हुए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान बिहानु की नजर एक चॉकलेट पर पड़ी तो बिहानु ने उसे उठाकर चबाने की कोशिश की जैसे ही उसने मुंह पर उसे रखकर चबाया तो उसमें विस्फोट हो गया और उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए। मौके पर मौजूद बड़ा भाई रामप्रसाद भी सकते में आ गया और दौड़े-दौड़े अपने घर पहुंचा और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना बालको पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मनीष नागर दलबल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पुलिस मामले की तहकीकात की लेकिन कुछ समझ में नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
बॉक्स
जंगली सुअर को फंसाने के लिए विस्फोटक का हो रहा है इस्तेमाल
सूत्र बताते हैं कि जंगल में जंगली जानवर जंगली सुअर को मारने के लिए ज्यादातर लोग इसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं। बताया जाता है कि जंगली सुअर व चीतलों को मारने के लिए जंगल में विस्फोटक तैयार कर उसे चॉकलेट का रुप दिया जाता है। जहां जंगली सुअर व चीतल उसे जैसे ही खाते हैं उनके चिथड़े उड़ जाते हैं और उसे पकड़ कर लोग मारकर खा जाते हैं। जंगली जानवरों का जहां बड़े पैमाने पर इस तरह से शिकार किया जा रहा है। वहीं ऐसे खतरनाक विस्फोटक से एक मासूम की मौत हो गई है। पुलिस व वन विभाग को मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और ऐसे विस्फोटक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की धर पकड़कर कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए ताकि जंगल में इस तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो और जानवरों की भी मौत ना हो और ना ही अनजाने में किसी मासूम की मौत हो।
बाक्स
आखिर कहां से मिल रहा है विस्फोटक
जंगल में जंगली जानवरों को मारने के लिए पूर्व में करंट का जाल बिछाया जाता था जिसमें जंगली जानवरों की मौत तो होती ही थी साथ ही कई इंसानों की जान जाती रही है। अब जंगल में जानवरों का शिकार करने वाले लोग चॉकलेट बम व विस्फोटक का इस्तेमाल कर रहे हैं। आखिर उन्हें इस तरह के विस्फोटक कहां से मिल रहे हैं यह जांच का विषय है। पुलिस को मामले की तह तक जानी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि आखिर इस गिरोह के पीछे किसका हाथ है और विस्फोटक कहां से आ रहा है और उसका चॉकलेट बम कैसे तैयार किया जा रहा है। इतना खतरनाक हथियार आखिर आम लोगों को कैसे मुहैय्या हो रही है।
बॉक्स
पसान में महिला के पैर के उड़े थे चिथड़े
बालको थाना क्षेत्र के अजगरबहार में जहां मासूम चॉकलेट के चबाने से उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए हैं। वहीं एक माह पहले ही कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत आने वाले पसान वन परिक्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ लकड़ी संग्रहण करने गई थी। जहां महिला जैसे ही पैर को आगे बढ़ाया था उसके पैर पर विस्फोट हो गया था जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए थे। महिला को उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया था इस मामले की भी जांच पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही थी लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर महिला का पैर विस्फोटक की जद में कैसे आया था( लगातार जंगल में इsस तरह की घटनाएं आ रही है विभाग के अधिकारियों को गंभीरता दिखाते हुए इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए(
वर्जन
पुलिस कर रही है मामले की जांच
दो भाई सुबह जंगल में महुआ संग्रहण करने गए थे। जहां 7 वर्षीय मासूम की जंगल में पड़े एक चॉकलेट को जैसे ही चबाने की कोशिश की तो उसमें विस्फोट हुआ और उसके चिथड़े उड़ गए जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने व फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अजय सोनवानी
जांच अधिकारी थाना बालको
00000

