-स्थानीय लोगों ने पुलिस के रवैये पर जताई आपत्ति
(फोटो : कानपुर व एम)
कानपुर। कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में आग से मां प्रमिला (54) और बेटी शिवा उर्फ नेहा (22) की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया। घटना के बाद गांव में शाम से शुरू हुई अफसरों की आवाजाही पूरी रात चली। इस दौरान मां बेटी के जले शव फूस वाले घर में ही पड़े रहे। घटना के बाद से मां बेटी के शव खुले में उसी स्थिति में पड़े रहे। इस दौरान किसी ने उन पर चादर तक नहीं डाला। इससे लोगों में नाराजगी रही। ग्रामीणों का कहना था कि मौके पर मौजूद प्रशासन ने जरा भी संवेदना नहीं दिखाई। किसी ने शवों को ढकने पर ध्यान नहीं दिया। बता दें, अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान संदिग्ध रूप से अपने घर में मां-बेटी जिंदा जल गई थीं। इधर, मृतक मां-बेटी का का बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के समय कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपने मातहतों के साथ मौजूद रहे ।
पीड़ित परिवार की मांग
पहले पीड़ित परिवार ने कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, लेकिन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आश्वासन के बाद परिजनों ने दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम करने और उनका अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी । बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की कि शोक संतप्त परिवार के सदस्यों द्वारा स्थानीय रिश्तेदारों और ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच अंत्येष्टि की गयी। अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़ित पुत्र शिवम दीक्षित ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगें जल्द पूरी की जाएंगी । आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।
99999
कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
हालिया मामले को लेकर बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात करने गये कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी झड़प हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया हमारे प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का समय नहीं दिया गया। इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन रोकने की कोशिश की इस दौरान, तीखी नोकझोंक हुई।
000

