छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों से शुरू होगा कैंसर रोधी टीकाकरण

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जून से अभियान

नई दिल्ली। सरकार छह राज्यों में नौ से 14 वर्ष की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लगाने का अभियान जून में शुरू कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कर्नाटक, तमिलनाडु, मिजोरम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 2.55 करोड़ लड़कियों को ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में एचपीवी टीके को शामिल करने के लिए एक योजना बनाई है और 2026 तक टीके की 16.02 करोड़ खुराक की खरीद के लिए अप्रैल में सरकार की ओर से एक वैश्विक निविदा जारी करने की संभावना है।

सीरम ने लाॅन्च किया टीका

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में ही विकसित टीका ‘सर्वावैक’ पिछले महीने लॉन्च किया था। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा है।

बाजार में टीके की कीमत 2000 रुपए

एसआईआई का पहला स्वदेशी एचपीवी टीका बाजार में 2,000 रुपए प्रति खुराक के अधिकतम खुदरा मूल्य पर उपलब्ध होगा। ‘सर्वावैक’ दो-खुराक वाला टीका है, जो शीशी में उपलब्ध कराया जाएगा। हाल के कुछ अनुमानों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 80,000 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होता है और 35,000 महिलाओं की इससे मौत हो जाती है।

0000

प्रातिक्रिया दे