तानाशाह सनका सब स्वाहा! किम जोंग ने दिखाई खतरनाक परमाणु मिसाइलें

उत्तर कोरिया प्रमुख ने मिलिट्री परेड में दिखाई ताकत

परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने बुधवार रात के समय राजधानी प्योंगयांग में मिलिट्री परेड के दौरान अपनी मिसाइल ताकत का प्रदर्शन किया। सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। परेड में ना सिर्फ पहले से कहीं अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) को दुनिया के सामने लाया गया, बल्कि शक्तिशाली परमाणु हथियारों की ओर भी इशारा किया गया है। देश की समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपनी सेना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को प्योंगयांग में व्यापक रूप से रात में सैन्य परेड का आयोजन किया। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी बेटी के साथ मिलिट्री परेड शिरकत की। परेड में सामरिक परमाणु इकाइयां भी शामिल थीं।

दुनिया में कहीं भी हमला करने में सक्षम

सरकारी मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों में उत्तर कोरिया के सबसे बड़े आईसीबीएम- 11 ह्वासॉंग-17s को दिखाया गया है, जिनके बारे में संदेह है कि वे परमाणु हथियारों के साथ दुनिया में लगभग कहीं भी हमला कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के अंकित पांडा ने ट्विटर पर कहा, ‘अगर इस तरह के आईसीबीएम कई घातक हथियारों से लैस हैं, तो यह संख्या मौजूदा अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को तहस-नहस करने के लिए पर्याप्त हो सकती है।

000

प्रातिक्रिया दे