- शादी में शामिल होने रायपुर गए थे
- फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची
भिलाई। शादी में शामिल होने गए राठी परिवार के आदर्शनगर दुर्ग स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नकद, सोना-चांदी समेत तकरीबन 50 लाख का सामान ले उड़े। राठी परिवार रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के यहां पारिवारिक समारोह में आए हुए थे। पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की खबर लगते ही मौके पर पदमनाभपुर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंची। इसके अलावा घटनास्थल पर साइबर टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित पंकज राठी सड़क कॉन्ट्रैक्टर हैं। विवाहोत्सव पर वे 5 फरवरी से रायपुर में थे। इसी दौरान मंगलवार की सुबह पीड़ित को कॉल आया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला, आलमारी से कई सामान गायब मिले। परिवार के यहां सीसी कैमरा तक नहीं लगा है। उक्त चोरी हुए सामानों की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।
सीसी कैमरा खंगालने में पुलिस जुटी
कॉन्ट्रैक्टर के सूने मकान से चोरी के मामले में आसपास में लगे सीसी कैमरों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस की दो पेट्रोलिंग टीम भी आदर्श नगर और विद्युत नगर में पुलिस सहायता केन्द्र खोला जाएगा। पुलिस 7 मोहल्ला और 4 व्यापारी समिति का गठन किया है। जो मोहल्ले वालों को कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करेगी। 50 लाख के इस बड़ी चोरी मामले में पुलिस आसपास के चोरों पर पैनी नजर रखी हुई है। जिस तरह से मकान में चोरी की गई है, उससे लोकल चोरों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस का दावा है कि इस चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा।
वर्जन
आरोपी की तलाश में पुलिस
करीब 50 लाख रुपए की चोरी हुई है। जिसमें 8-10 लाख रुपए नगदी पार हुए है। आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। स्थानीय चोरों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। टीम बनाकर पुलिस जांच में जुटी हुई। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस है।
वैभव बैंकर
सीएसपी दुर्ग
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                