—
—-संसद में संग्राम : कांग्रेस के वार पर भाजपा का पलटवार, रविशंकर बोले- बड़े घोटाले में शामिल थे कांग्रेस नेता
—
खास बातें
–लोकसभा में राहुल ने दिखाई गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीरें
–कहा- मोदी के पीएम बनने के बाद ‘असली जादू’ हुआ कि अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए
–
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर संग्राम हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में लेते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी, उद्योगपति गौतम अदाणी, एनएसए अजीत डोभाल से लेकर केंद्र की अग्निवीर योजना पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पूछा- अदाणी का पीएम मोदी का क्या रिश्ता है? इसके बाद पलटवार करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कई बड़े घोटाले में कांग्रेस नेता शामिल थे, जिससे भारत की छवि धूमिल हुई।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह से जुड़े मामले का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2014 में मोदी के दिल्ली के आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडाणी समूह को दिए गए तथा प्रधानमंत्री के विदेश दौरों के बाद दूसरे देशों में भी इस उद्योगपति को कई व्यावसायिक ठेके मिले। इधर, राहुल गांधी के सवालों पर भाजपा भड़क गई। सांसद रविशंकर प्रसाद ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कई घोटाले हुए, जिसमें कांग्रेस के नेता शामिल थे। इससे देश की छवि खराब हुई।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, अदाणी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अदाणी जी कितनी बार वह देश गए? कितनी बार ऐसा हुआ कि किसी देश में आपके दौरे के बाद अदाणी को ठेका मिला? अडाणी जी ने पिछले 20 साल में भाजपा को कितना पैसा दिया? चुनावी बॉन्ड में कितना पैसा दिया? सदन में राहुल गांधी के वक्तव्य के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता को लोकसभा में ‘तथ्यहीन आरोप’ नहीं लगाने चाहिए। राहुल गांधी ने दावा किया, प्रधानमंत्री जब 2014 में दिल्ली आते हैं तो असली जादू शुरू होता है। 2014 में अडाणी अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर थे, फिर आठ वर्षों में वह दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम बदलकर अदाणी को छह हवाई अड्डे दिए गए।उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके मुंबई हवाई अड्डा अदाणी के हाथों में दे दिया गया। इस पर हस्तक्षेप करते हुए रीजीजू ने कहा, बिना तथ्य के आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। अगर आरोप लगा रहे हैं तो दस्तावेज रखना पड़ेगा। सत्तापक्ष के सदस्यों की टोका-टोकी के बीच कांग्रेस नेता ने दावा किया, प्रधानमंत्री और देश की सरकार की मदद से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये अदाणी जी को मिलता है। उनका कहना था, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि अडाणी जी की विदेश में सेल कंपनियां हैं। इन सेल कंपनियों से भारत में जो पैसा आ रहा है, वह किसका है? राहुल गांधी ने कहा, यह पता लगाना देश की सरकार की जिम्मेदारी है कि ये सेल कंपनियां किसकी हैं और जो पैसा आ रहा है वह किसका है? राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और वहां एक ठेका मिलता है जिस पर स्टेट बैंक से अदाणी समूह को एक अरब डॉलर का कर्ज दिया जाता है। प्रधानमंत्री बांग्लादेश जाते हैं और कुछ दिनों बाद बांग्लादेश का 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अदाणी समूह को मिल जाता है। उन्होंने दावा किया कि यह हिंदुस्तान की विदेश नीति नहीं है, यह ‘अडाणी की विदेश नीति’ है।
–
पीएम और अदाणी की दिखाई तस्वीर
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री और अदाणी की एक तस्वीर दिखाई जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में यह न दिखाएं। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, पहले मोदी जी अडाणी के विमान में घूमते थे और अब अडाणी जी प्रधानमंत्री जी के जहाज में घूमते हैं। उन्होंने यह भी तंज भी कसा, हार्वर्ड (अमेरिकी संस्थान) को अध्ययन करना चाहिए कि राजनीति और कारोबार का क्या रिश्ता होता है? नरेन्द्र मोदी जी को इसमें स्वर्ण पदक मिलेगा।
–
‘अग्निपथ’ सेना पर थोपा गया
राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘अग्निपथ’ योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और गृह मंत्रालय द्वारा लाई गई है। इसे सेना पर थोपा गया है। उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अनुभव का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें इस दौरान जनता की आवाज को बहुत गहराई से सुनने का मौका मिला।
राहुल गांधी का वार
0 विदेश यात्रा पर पीएम मोदी-अदाणी कितनी बार साथ गए?
0 बैंकों का पैसा अदाणी को क्यों दिया?
0 एलआईसी का पैसा अदाणी को क्यों दिया?
0 शेल कंपनियों के हजारों करोड़ किसके?
0 अदाणी में 20 साल में भाजपा को कितने पैसे दिए?
—
भाजपा का पलटवार
राहुल गांधी आप बेल पर हैं, आपकी माता जी बेल पर हैं
नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है?
90 करोड़ के लोन को राइट ऑफ कर दिया गया
आपके पिताजी के नाम से जो ट्रस्ट है, उसमें चीन की एंबेसी ने भी पैसा दिया
नीरव- माल्या के पास कौन जाया करता था?
—
रविशंकर बोले- जमानत पर गांधी परिवार
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। हम राहुल गांधी द्वारा आज संसद में हमारी सरकार के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोपों की निंदा करते हैं। मुझे उन्हें याद दिलाने की आवश्यकता है कि वह, उनकी मां और उनके बहनोई जमानत पर हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।
000000

