पालतू कुत्ते की मौत से दुखी छात्रा ने लगाया मौत को गले

00 मौके से मिला सुसाइड नोट, ‘मेरी मौत की मैं स्वयं जिम्मेदार हूं, मुझे माफ कर देना, आई एम सॉरी मां’

0 सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंचाई कालोनी रामपुर की घटना

कोरबा। रायपुर में डीसीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने पालतू कुत्ते की मौत से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंचाई कालोनी रामपुर का है। यहां निवासरत ऋचा सोंधिया 22 वर्ष पिता कन्हैया सोंधिया रायपुर में रहकर डीसीए की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां दुर्गा राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ है। बताया गया कि ऋचा ने कुछ समय पहले रायपुर निवासी एक युवक से 40 हजार रुपए में कुत्ता खरीदा था। रायपुर में भी उसने कुत्ते को अपने साथ रखा था। इस दौरान छुट्‌टी होने के कारण ऋचा एक सप्ताह पहले अपने घर कोरबा आयी हुई थी। साथ में अपने कुत्ते को भी ले आई थी। वह अचानक से बीमार हो गया था। ऋचा ने उसे डॉक्टर को दिखाया था।इसी बीच कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते की मौत से वह गुमसुम रहने लगी थी और रात रात भर रो-रोकर उसका बुरा हाल था। बताया जाता है कि ऋचा ने जिस युवक से कुत्ते को खरीदा था वह युवक ऋचा को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। जिससे वह काफी क्षुब्ध थी। रविवार को जब ऋचा की मां दुर्गा घर पर नहा रही थी इसी दौरान उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां पर पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उल्लेख है कि ‘मेरी मौत की मैं स्वयं जिम्मेदार हूं मुझे माफ कर देना आई एम सॉरी मां’ लिखा हुआ है। पुलिस ने उसे जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस जुटी है मामले की जांच में

एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा।

नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी, सिविल लाइन

0000

प्रातिक्रिया दे