क्वेटा। कप्तान बाबर आजम और शाहिद अफरीदी सहित शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटरों को नवाब अकबर बुगती स्टेडियम से कुछ मील की दूरी पर रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग का एक प्रदर्शन मैच खेल रहे थे जिसे इस धमाके के बाद कुछ देर के लिये रोक दिया गया। यह विस्फोट पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसे ही धमाका हुआ, ऐहतियात के तौर पर मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को कुछ देर के लिये ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। बाद में मैच बहाल हो गया। ” मैच के लिये मैदान खचाखच भरा था।
तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक बयान में कहा गया कि यह धमाका सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। पीएसएल की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच प्रदर्शनी मैच को देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यक्स्था की गई थी।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                