पत्नी से मारपीट करने पर विनोद कांबली के खिलाफ मामला दर्ज

फिर विवादों में घिरे पूर्व क्रिकेटर

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं। इस बार उनकी पत्नी एंड्रिया ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शराब के नशे में कथित रूप से गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है। कांबली की पत्नी ने आरोप ने लगाया है कि विनोद कांबली ने उन पर कुकिंग पैन फेंका, जिसके कारण उसे सिर में चोट लग गई।

कांबली की वाइफ के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई, जब कांबली कथित तौर पर शराब के नशे में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचे और अपनी पत्नी को गालियां दीं. इसके बाद वह दौड़कर किचन में गया और कुकिंग पैन का हैंडल लेकर मेरी तरफ फेंक दिया।

बच्चा बना चश्मदीद गवाह

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का गवाह उनका 12 साल का बेटा बना है, जो ये सब देख डरा-सहमा था।

कांबली की वाइफ एंड्रिया ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा, ‘वह मुझे डराते-धमकाते हैं। मुझे और मेरे बच्चे को गालियां देते हैं, यहां तक कि मारते भी हैं। कुकिंग पैन से मारने के बाद उन्होंने हमें बल्ले से भी पीटा।

0000

प्रातिक्रिया दे