आणंद। अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दाम बढ़ने के बाद अमूल ताजा का एक लीटर का पैकेट 54 रुपये का, एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये का, एक लीटर गाय का दूध 56 रुपये का और अमूल ए2 भैंस के दूध का पैकेट शुक्रवार से 70 रुपये में मिलेगा।
संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने कहा कि गुजरात को छोड़कर सारे देश में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी।
000

