-राखी सावंत ने अपने कथित पति पर लगाए गंभीर आरोप
- पर्सनल लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में बिगबॉस फेम एक्ट्रेस
- आदिल पर फेमस होने के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
(फोटो : राखी)
मुंबई। राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सड़कों पर आ गई है। उन्होंने मीडिया के सामने अपने कथित पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। राखी ने रोते हुए बताया कि अब उनकी मां नहीं रहीं इसलिए कुछ भी खोने का डर नहीं। वह आदिल का पर्दाफाश करना चाहती हैं। राखी ने कहा, आदिल फेमस होने के लिए उन्हें सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा था। उसका किसी और लड़की से अफेयर है और वह गंदे सबूतों के साथ आदिल को ब्लैकमेल कर रही है। राखी ने यह भी कहा कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर रखो लेकिन वह श्रद्धा की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं।
लड़की कर रही है ब्लैकमेल
राखी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पपराजी से बोलती हैं, मैं नहीं चाहती कि आप लोग आदिल के इंटरव्यूज लें और आदिल को स्टार बनाएं। उसको वही चाहिए था। मेरा इस्तेमाल करके बहुत बड़ा स्टार बनना था। मैं नहीं चाहती। झूठों का पुतला है वो। वो खुद जानते हैं कि मेरे पास सारे प्रूफ हैं। उसने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई कि उस लड़की को ब्लॉक कर देगा। उसने ऐसा नहीं किया और वह लड़की ब्लैकमेल कर रही है। क्योंकि उस लड़की के पास सारे गंदे प्रूफ्स हैं।
नहीं जाना चाहती फ्रिज में
वीडियो में राखी बोलती हैं, आदिल मैंने तुमको 10 मौके दिए कि सुधर जाओ। तुम कहते हो न कि घर की बात घर पर रखो। आदिल मुझे घर पर रखकर फ्रिज में नहीं जाना है। मैं शादीशुदा हक के लिए लड़ूंगी। उस लड़की को आदिल का साथ है, इसीलिए वह डंके की चोट पर कहती है, वह तुम्हें छोड़ेगा और मुझसे शादी करेगा।
किसी के साथ नहीं है लॉयल
एक और वीडियो में राखी ने कहा, मैं उमराह करूंगी। मैं जीसस और अल्लाह को मानती हूं। आदिल अगर मेरे साथ लॉयल नहीं है तो मैं हर लड़की को कहती हूं कि वह किसी के साथ लॉयल नहीं है। आदिल तुम मुझे डायवोर्स नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। मैं अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। उस लड़की की धमकी में आकर उसने एक बार मुझसे यह तक बोल दिया था। राखी ने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि उसे स्टार न बनाएं।
000

