वॉशिंगटन: अमेरिका (USA) के ब्रुकलिन शहर के सबवे स्टेशन (Brooklyn Subway Station) पर बड़ा हमला हुआ है, यहां एक नकाब पहने एक हमलावर ने कई लोगों पर अंधाधुंध गोलियां (Mass Shooting) बरसाईं. घटना से स्टेशन पर सनसनी फैल गई. प्रशासन की ओर से कहा गया कि न्यूयॉर्क सिटी के इस सबवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. न्यूयॉर्क शहर के पुलिस कमिश्नर कीचेंट सीवेल ने कहा कि ब्रुकलिन सबवे गोलीबारी मामले की जांच फिलहाल आतंकी कार्रवाई के रूप में नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए लोगों की जान को कोई गंभीर खतरा नहीं है. 16 घायलों में से 10 को गोलियां लगी हैं. पांच लोगों की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है. मामले में संदिग्ध 5”5 का अश्वेत पुरुष अभी भी फरार है, वह हरे रंग की कंस्ट्रक्शन बनियान और हुडी पहने है. न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police ) के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, “8:27 बजे पुलिस को एक शख्स का कॉल आया जिसने सबवे पर गोली मारे जाने के बारे में जानकारी दी..” खबरों में कहा गया है कि ट्रेनों को रोक दिया गया है.कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के स्थान पर विस्फोटक बरामद हुआ है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में बड़ा हमला, सबवे स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी
Related News
हादसे के वक्त बस में सवार भारतीय यात्रियों की मौत नई दिल्ली। नेपाल से एक
-10 लाख का सामान-पासपोर्ट चोरी हुआ, लिखा- हम उम्मीद खो चुके नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस
US राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई बातचीत (फोटो : कमला हैरिस) नई दिल्ली। अमेरिका की
(फोटो : प्लेन आग) पेशावर। सऊदी अरब के एक यात्री विमान में पाकिस्तान के पेशावर

