बीबीसी की बैन डॉक्युमेंट्री पर दिल्ली से लेकर केरल तक बवाल, डीयू में लगी धारा 144

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देशभर में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली, कोलकाता, केरल, पंजाब समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर छात्रों के दो गुट आमने-सामने हैं। एक तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विंग के छात्र बीसीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का विरोध कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया विंग के छात्र इसकी स्क्रीनिंग करवाना चाहते हैं। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया जिसके बाद पुलिस ने वहां धारा 144 लगा दी है। दिल्ली पुलिस ने करीब 24 लोगों डिटेन किया है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी के पास धारा 144 लागू है। यहां भीड़ जमा होने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हंगामे के बाद कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। एक दिन पहले गुरुवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में इसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच विवाद हो चुका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की प्लानिंग हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने करीब 24 लोगों डिटेन किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस स्क्रीनिंग में कैंपस से बाहर की कुछ महिलाएं भी हिजाब पहनकर पहुंची थी। महिलाओं को डीयू के आर्ट्स फैकल्‍टी से बाहर निकाला गया है.

छात्र और पुलिस में आरोप-प्रत्यारोप

ज्ञात हो कि गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस में ठन गई। छात्रों का कहना था कि वे यह डॉक्यूमेंट्री देखना चाहते हैं, जबकि पुलिस उन्हें देखने नहीं दे रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लिहाजा इसकी स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती।

डीयू के 24 छात्र हिरासत में लिए गए

दिल्‍ली पुलिस ने अब तक 24 छात्रों को हिरासत में ले ल‍िया है। कुछ छात्र कैंपस के अंदर जाकर स्‍क्रीनिंग की कोशिश कर रहे थे जिन्‍हें दिल्‍ली पुलिस ने बाहर निकाल दिया है। यूनिवर्सिटी में डॉक्‍यूमेंट्री से ठीक पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में बिजली काट दी। ऐसे में छात्रों ने अपने लैपटॉप पर ही डॉक्‍यूमेंट्री देखनी शुरू कर दी। छात्र लगातार एडमिनि‍स्‍ट्रेशन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

डॉक्यूमेंट्री के विरोध में कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग

एक दिन पहले गुरुवार को हैदराबाद में एसएफआई ने 400 से अधिक छात्रों को विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई। जवाब में आरएसएस की स्टूडेंट्स विंग और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की। एसएफआई ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में लिखा कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन हमने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।

000000

प्रातिक्रिया दे