हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से बाजार में मची खलबली, अडाणी ग्रुप को एक दिन में हुआ 1.84 लाख करोड़ का नुकसान

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से 7वें स्थान पर खिसके

गिरते हुए शेयर व अडाणी का फोटो …..

नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों के बाद शेयर बाजार में खलबली मच गई और निवेशक तेजी से बिकवाली करने लगे, जिसकी वजह से गौतम अडानी की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। संपत्ति में भारी गिरावट के कारण फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में चौथे पायदान से खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी की नेटवर्थ एक झटके में 22.6 अरब डॉलर यानी करीब 1.84 लाख करोड़ रुपये घटकर 96.6 अरब डॉलर रह गई है।

कंपनियों पर कर्ज की रिपोर्ट के बाद अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20-20% की गिरावट आई है।​ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। गिरावट का ये दौर तब शुरू हुआ, जब फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। अडाणी ग्रुप पर इसका बड़ा असर पड़ा है।

अमीरों की लिस्ट में तीन पायदान नीचे खिसके

भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में चौथे पायदान से खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दो दिन के भीतर उनके ग्रुप का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये तक कम हो गया। अडानी की संपत्ति घटकर 100.4 अरब डॉलर पर आ गई। अमीरों की लिस्ट में हुई इस उठापटक में काफी वक्त से अडानी से नीचे चल रहे वॉरेन बफे, बिल गेट्स और लैरी एलिसन उनसे ऊपर आ गए हैं। साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गए थे।

निवेशकों के डूबे 8.1 लाख करोड़

आज की गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 8.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी फिसलकर 59,330.90 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी इंडेक्स 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी गिरकर 17,604.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा फिसले हैं।

लीगल एक्शन पर अडानी-हिंडनबर्ग आमने-सामने

अडानी ग्रुप ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिना सोचे-समझे बेबुनियाद रिपोर्ट जारी कर निवेशकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अडानी ग्रुप इस रिपोर्ट के खिलाफ अमेरिका की अदालत में चैलेंज करने का प्लान बना रहा है। वहीं लीगल एक्शन को लेकर हिंडनबर्ग ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी रिपोर्ट के साथ खड़ा है और अडाणी ग्रुप द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई का स्वागत करेगा। हमारे पास कानूनी प्रक्रिया में मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी लिस्ट है।

सेबी कर रही रिपोर्ट की जांच

गौरतलब है कि सेबी ने पिछले एक साल में अडाणी ग्रुप की ओर से की गई सभी डील्स की जांच तेज कर दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टेड स्पेस में अडाणी ग्रुप की ओर से जितने भी ट्रांजैक्शन हुए हैं, सेबी उन सभी ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है और जांच को पहले से तेज कर दिया है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया अब अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। इतना ही नहीं सेबी ने ‘अदानी-होल्सिम डील’ में इस्तेमाल एसपीवी का ब्यौरा मांगा है।

कितना फिसला मार्केट कैप?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को जारी की गई थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये नीचे आ गया है। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप में देखने को मिली है। सिर्फ 2 दिन में इसके मार्केट कैप में 76,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.31 फीसदी गिरे, अडाणी विल्मर के 5 फीसदी और अडानी पॉवर के शेयर में 4.99 फीसदी की गिरावट आई।

अडानी के भाई विनोद पर भी लगे आरोप

गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी पर भी आरोप लगाया गया है कि वह विदेशों में शेल कंपनियां चला रहे हैं। शेल कंपनियों के जरिए ही गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शेल कंपनियों ने चोरी-छिपे शेयर खरीदे हैं। शेयर को मार्केट में चढ़ाने के लिए ऑपरेटरों का इस्तेमाल किया गया।

2928 के लेवल पर आया अडानी टोटल गैस

अडानी टोटल गैस के शेयर्स आज 20.00 फीसदी फिसले हैं, जिसके बाद स्टॉक 732.00 रुपये फिसलकर 2,928 के लेवल पर आ गया ह।. सिर्फ एक दिन में अडानी टोटल गैस के शेयर 732 रुपये फिसल गए हैं। इसके साथ ही अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 20.00 फीसदी फिसले हैं। अडानी ट्रांसमिशन का स्टॉक 503.55 रुपये फिसलकर 2,014.20 के लेवल पर आ गया।

ग्रीन एनर्जी 371 रुपये के लेवल पर हुआ बंद

इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी 20.00 फीसदी फिसलकर 371.55 रुपये लुढ़क गए हैं। कंपनी के स्टॉक्स 1,486.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 18.31 फीसदी लुढ़क कर 620.45 रुपये फिसला है, जिसके बाद शेयर 2,768.50 के लेवल पर बंद हुए हैं।

00000

प्रातिक्रिया दे