—रतनपुर बेलगहना रोड खैरा पेट्रोल पंप के पास रात डेढ़ बजे हुई दुर्घटना
बीयर बार से निकलकर बेलगहना रोड स्थित फार्म हाउस जा रहे युवकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खैरा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, पेड़ से टकराते ही कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई, बाहर निकलने का कोई अवसर नहीं मिलने से कार के साथ अंदर फंसी एक छात्रा व दो युवक जिंदा जल गए। रविवार की सुबह कार में तीनों के शरीर जले अवशेष व हड्डियां मिली हैं।
/बिलासपुर/रतनपुर।
कार में मिले सामान से तीनों की पहचान की गई है। मूलत: अनूपपुर राजनगर निवासी शहनवाज खान उर्फ समीर पिता इशरार खान बिलासपुर के रिंग रोड टू पल्लव भवन वसुंधरा नगर में दोस्त अभिषेक कुर्रे पिता स्व. सत्य प्रकाश कुर्रे के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह प्राइवेट ठेकेदारी करता था। बताया जाता है कि शनिवार की रात शाहनवाज उर्फ समीर श्रीकांत वर्मा चौक स्थित बीयर बार गया था। वहां से निकलने के बाद वह अपनी कार हुंडई वेन्यू क्रमांक सीजी 10 बीडी, 7861 में अपने दोस्त अभिषेक कुर्रे व पीएससी की कोचिंग करने शहर आई कोरबा बालको नगर भद्रापारा निवासी याशिका मनहर पिता भवानीराम मनहर 22 साल को लेकर बेलहगना रोड के ग्राम पचरा स्थित फार्महाउस जा रहा था। कार शहनवाज उर्फ समीर चला रहा था। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार रात 1 से 1.30 बजे के बीच खैरा पेट्रोल पंप के आगे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने से कार के इंजन में ब्लास्ट हो गया और पूरी कार आग की चपेट में आ गई । कार के साथ ही अंदर फंसे युवक व युवती जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही रात 2 बजे रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। उस दौरान कार पूरी तरह जल चुकी थी, पुलिस को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला।
–
कड़ा, चेन, अंगूठी से तीनों की पहचान हुई
पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर शहनवाज उर्फ समीर खान की पहचान की, जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में उसके दोस्त पहुंच गए। पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर अंदर तलाशी ली तो मोबाइल फोन, दो कड़ा, सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य सामान मिला। दोस्तों ने कड़ा, सोने की चेन से शहनवाज खान की पहचान की। सोने की चेन के आधार पर दूसरे मृतक अभिषेक कुर्रे व अंगूठी से मृतका याशिका मनहर की पहचान की गई है।
–
पूरी कार जलकर राख
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद पेड़ की डंगाल टूटकर कार के ऊपर गिर गई। वहीं टक्कर होने से कार का इंजन सामने सीट तक घुस गया था। इंजन फटने से कार में ब्लास्ट हो गया और पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कार के अंदर बैठे युवकों व युवती को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और तीनों कार के साथ जल गए। गांव के लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो कार में आग लगी दिखी। पुलिस के पहुंचने तक कार व तीनों लोग पूरी तरह से जल गए थे।
–
मौके पर मिलीं हड्डियां और जली अंतड़ियां
कार में आग लगने से अंदर फंसी युवती सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसा कितना भयानक था, इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि रविवार को पुलिस को कार के अंदर से सिर्फ हड्डी के ढेर और जली हुई अंतड़ियां मिलीं। तीनों के शरीर का कोई अंग सही सलामत नहीं मिला। पुलिस ने कार के अंदर से मिले अवशेषों को जब्त किया है, इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
–
एक और लड़की होने की चर्चा
घटनास्थल पर लोगों के बीच तीनों मृतकों के साथ एक और भी लड़की के होने की चर्चा थी, किन्तु जांच में चौथी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। कार से मिले सामान से केवल तीन लोगों की पहचान हो पाई है।
–
वर्सन
मृतकों की हो गई है पहचान
देर रात फार्म हाउस जाते युवक की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ब्लास्ट होने के बाद कार में आग लग गई। कार सहित तीनों लोगों की जलकर मौत हो गई है। कार में मिले सामानों से दोस्त व रिश्तदारों के द्वारा मृतकों की पहचान की गई है।
–प्रसाद सिन्हा, रतनपुर थाना प्रभारी
000

