केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाती है, हम देते हैं राहत : भूपेश

0 रंजना में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किया जनता को संबोधित

0 प्रदेश की नक्सलगढ़ के रूप में पहचान न बने इसलिए संस्कृति को बढ़ावा

0 रंजना का नाम अब “राजीव ग्राम रंजना”

0 रंजना में सहकारी बैंक तो कटघोरा में फार्मेसी कॉलेज खोले जाने की घोषणा

0 भिलाईबाजार बनी उप तहसील

कोरबा। अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा व रंजना में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई बढ़ाती है और हम जनता को राहत देने का काम करते हैं। शासकीय योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधे संवाद करते हुए ली। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को राहत देने का है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आम गरीब जनता की आय बढ़ाने का काम करती है और केन्द्र सरकार मिट्टी् तेल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहु आयामी कार्य किये हैं। गरीब बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा मिल सके इसके लिए हमने स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरूआत की है। प्रदेश के हर विकासखंड में इसे खोला जा रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार लोगों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हॉट बाजार क्लीनिक तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की पदस्थापना कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान देश में केवल नक्सलवाद के रूप में न हो इसके लिए हम संस्कृति संवर्धन का काम भी तेजी से कर रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से देशवासी अवगत हो सके। इसी कड़ी में सरकार ने छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों पर अवकाश घोषित करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समाज के ठाकुर देव जैसे धार्मिक स्थलों का निर्माण भी करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति को बढ़ावा देने का यह कार्य सरकार निरंतर जारी रखेगी। इस अवसर पर उन्होंने रंजना गांव का नाम राजीव ग्राम रंजना रखने की घोषणा की। घोषणा करने के साथ ग्राम रंजना में सहकारी बैंक व कटघोरा में फार्मेसी कॉलेज प्रारंभ किये जाने की सौगाते दी है। उन्होंने भिलाईबाजार को उप तहसील बनाने की भी घोषणा की। भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने भी संबोधित किया।

रूरल पार्क में लग सकते हैं ऐश ब्रिक्स प्लांट

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राखड़ के सवाल पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि संयंत्रों से निकलने वाली राखड़ के लिए योजना तैयार हुई थी कि इनका उपयोग जिले में बन रही सड़कों के निर्माण में किया जाएगा, लेकिन परिवहन के दौरान कुछ विषंगतियां सामने आई, जिसकी वजह से खपत नहीं हो पाई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड मुख्यालय में बनाए जा रहे रूरल पार्क में ऐश ब्रिक्स प्लांट लगाकर लोग इससे जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकें इसके लिए प्रयास होगा। इसी तरह राजस्व विभाग की शिकायतों पर उनका कहना था कि अथेंटिक रूप से शिकायत करेंगे तो कार्यवाही होगी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के संबंध में उनका कहना था कि योजनाओं की जानकारी मिल रही है।

बजट के लिए करना होगा इंतजार

प्रदेश सरकार द्वारा लाए जाने वाले बजट के सवाल पर उनका कहना था कि इसके लिए लोगों को इंतजार करना होगा। जहां तक कर्मचारियों की बात है तो प्रदेश सरकार ने 17 हजार करोड़ ओपीएस जारी कर दिया है। यह पैसा केन्द्र सरकार ने आज तक प्रदेश सरकार को नहीं दिया है, लेकिन हम कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राशि जारी किये हैं। सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है।

000

प्रातिक्रिया दे