-इस साल नई दिल्ली पर केंद्रित होगी वॉशिंगटन की कूटनीति
(फोटो : कर्ट कैंपबेल)
नई दिल्ली। व्हाइट हाउस में हिंद-प्रशात मामलों के समन्वयक (को-ऑर्डिनेटर) कर्ट कैंपबेल ने दुनिया में भारत के बढ़ते कद का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका भारत को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें भारत बड़ी और जिम्मेदार भूमिका निभाए। अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंपबेल ने गुरुवार को भारत की भू-रणनीतिक स्थिति और भू-राजनीतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नई दिल्ली इस साल वाशिंगट की कूटनीति के फोकस में होगी। ‘वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ द्वारा आयोजित ‘इंडो-पैसिफिक फॉरकास्ट-2023’ में कर्ट कैंपबेल ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देख रहे हैं जिसे वे हिंद प्रशांत में और अधिक आकर्षित करना चाहते हैं।
भारत की मदद को तैयार
कैंपबेल ने रूसी हथियारों पर भारत की निर्भरता पर भी बात की। इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस की निर्भरता को कम करने में भारत की सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने भारत को सैन्य आपूर्ति में विविधता लाने में मदद करने के लिए स्पष्ट रूप से बताया है कि हम उन समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर काम काम करेंगे, जो उस लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं।”
–
पाकिस्तानी मीडिया ने भी सराहा
(फोटो : मोदी)
पाकिस्तान मीडिया ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव की प्रशंसा की है। पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व मंच पर भारत के बढ़ते वैश्विक कद की सराहना की है। प्रमुख पाकिस्तान दैनिक में ओप-एड कॉलम में आगे कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति को कुशलता से चलाया गया है और इसकी जीडीपी तीन ट्रिलियन अमरीकी डालर से अधिक हो गई है। जाने-माने राजनीतिक, सुरक्षा और रक्षा विश्लेषक शहजाद चौधरी ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में इसको स्मारकीय प्रगति बताया। उन्होंने भारत को सभी निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थान बताया।
00


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                