JEE Advanced: आईआईटी गुवाहाटी ने किया स्पष्ट, 2021 में 12वीं पास करने वालों को जेईई एडवांस्ड में मौका नहीं

JEE Advanced 2023 Eligibility Criteria: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड (IIT Guwahati) का एफएक्यू जारी किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। एफएक्यू में परीक्षा देने से संबंधित कई सवालों के जवाब सामने आए। इसमें ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2021 में 12वीं उत्तीर्ण की है, उन्होंने संबंधित वर्ष 2021 एवं 2022 में जेईई एडवांस्ड दिया या नहीं दिया। ऐसे विद्यार्थियों को इस वर्ष जेईई एडवांस्ड देने के पात्र नहीं माना जाएगा।

JEE Advanced देने का अतिरिक्त मौका नहीं
इंजीनियरिंग काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि गत दो वर्षों के अनुसार जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) देने का अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा। ऐसे विद्यार्थी जो पहली बार 2022 में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे ही परीक्षा देने के पात्र होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेन्टाइल से कम है। इन विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए एक या एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी। इसके विपरीत विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल में आने के लिए सभी विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी।

JEE MAIN Exam City और परीक्षा तिथि के बाद आएंगे प्रवेश-पत्र
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN) जो कि 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के मध्य 14 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को जेईई मेन परीक्षा के प्रवेश पत्रों का इंतजार है। इससे पूर्व विद्यार्थियों को आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया गया। इंफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्रों से पूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा शहर एवं दिनांक बताई जाएगी। अगले एक या दो दिन में विद्यार्थियों को यह जानकारियां जेईई मेन की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके उपरांत विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। गत वर्ष भी परीक्षा से दो दिन पूर्व ही प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा शहर एवं दिनांक की जानकारी मिलने पर विद्यार्थी अपने आवंटित परीक्षा स्लॉट के अनुसार आने-जाने की व्यवस्था कर सकेंगे।

IIT, NIT, IIIT Admission: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी की टॉप-20 पर्सेन्टाइल
आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) व ट्रिपल आईटी (IIT) में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता में संशोधन के बाद अब देश के स्टेट बोर्ड टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी करने लगे हैं। इसमें सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी की है। वेबसाइट पर जारी किए आंकड़ों के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 78.20 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 79.40 प्रतिशत, एसटी व एससी के लिए 75.40 प्रतिशत कट ऑफ रही है। देश के अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी टॉप-20 पर्सेन्टाइल का इंतजार हैं, क्योंकि जिनके 12वीं में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं और वे किनारे पर हैं तो उनका असमंजस तभी दूर हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि 2019 तक कई चुनिंदा बोर्ड ऐसे थे जिनकी बोर्ड पात्रता का प्रतिशत 75 प्रतिशत से कम रहा करता था। ऐसे में अब विद्यार्थियों को टॉप-20 पर्सेन्टाइल का इंतजार है।

प्रातिक्रिया दे