पद्मावत एक्सप्रेस में कारोबारी को पीटा, दाढ़ी खींचने व धार्मिक नारे लगवाने का आरोप, चलती ट्रेन से धक्का…

पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी आसिम हुसैन को बेल्टों से पीटकर जय श्रीराम के नारे लगवाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मुरादाबाद के जीआरपी थाने में कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कटघर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची। इसी दौरान आठ दस लोग बोगी में घुस आए। उन्होंने आसिम हुसैन को घेर लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे और मारपीट की।

प्रातिक्रिया दे