राखी ने आदिल संग शादी की खबरों पर लगाई मुहर, फोटो की शेयर

मुंबई। ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादी की न्यूज से पूरा सोशल मीडिया हिल गया है। एक्ट्रेस की आदिल संग कोर्ट मैरिज की फोटोज लगातार वायरल होती रहीं, लेकिन राखी सावंत ने आधिकारिक तौर पर इस पर भी कुछ ही नहीं कहा था। अब राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगाई है। सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए पहला पोस्ट किया है। इन फोटोज में राखी सुर्ख लाल रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं तो वहीं आदिल पेपर्स पर साइन करते हुए दिख रहे हैं।

शादी के बाद किया पहला पोस्ट

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग कोर्ट मैरिज पर मुहर लगाते हुए पोस्ट किया- ‘फाइनली…मैं बहुत ज्यादा खुश और एक्साइटेड हूं कि मैंने अपने सच्चे प्यार आदिल से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें राखी और आदिल मैरिज पेपर्स साइन करते हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबई में की कोर्ट मैरिज

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने मुंबई के कोर्ट में कोर्ट मैरिज की है। इसका सबूत एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज हैं जिसमें महाराष्ट्र लिखा हुआ नजर आ रहा है। मैरिज पेपर्स के अलावा राखी ने आदिल और अपनी दो और तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में आदिल पेपर्स साइन करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वे उसके साथ नजर आ रही हैं।

सेलेब्स दे रहे बधाई

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही शादी पर मुहर लगाई तो सेलेब्स राखी सावंत और आदिल को उनकी नई जिंदगी की बधाई देने लगे। प्रतीक सहजपाल ने कमेंट किया- ‘बधाई हो। इसके साथ ही हॉर्ट वाला आइकन शेयर किया। इसके अलावा पुनीष, राजीव अदातिया, जैसलीन मथारू, महिमा चौधरी ने भी राखी सावंत के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘बधाई हो।

00000000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे