बंगाल में राजनेता से जुड़ी ‘बीड़ी’ कंपनियों पर छापे, 28 जगहों पर छापेमारी,15 करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली दिल्ली/कोलकाता। आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन और कुछ अन्य लोगों से जुड़े विभिन्न स्थानों और व्यवसायों पर छापेमारी की। मुर्शिदाबाद से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन के घर से 15 करोड़ रुपए बरामद किए गए। कोलकाता और मुर्शिदाबाद में लगभग दो दर्जन स्थानों पर बुधवार को छापे मारे गए। कुछ ‘बीड़ी’ निर्माण कंपनियों तथा कुछ अन्य व्यवसायों को इस छापेमारी के दायरे में रखा गया। विभाग को पता चला था कि ये व्यवसाय कथित तौर पर खातों में दिखाई गई रकम से परे नकद लेनदेन में शामिल थे, जिसके परिणामस्वरूप कर चोरी हुई।

राजनेता की बीड़ी बनाने की फैक्ट्री

जाकिर हुसैन मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर से टीएमसी विधायक हैं। वे ममता बनर्जी की सरकार में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं। हुसैन बीड़ी बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। वे राइस और तेल मिल के भी मालिक हैं। मुर्शिदाबाद में ही दो और बीड़ी फैक्ट्रियों से लगभग 5.5 करोड़ जब्त किए गए।


000000

प्रातिक्रिया दे