50 यात्रियों को छोड़कर उड़ने वाली फ्लाइट देगी फ्री टिकट

गो फर्स्ट ने माफी मांगी, कर्मियों को ‘रोस्टर’ से हटाया

मुंबई। बेंगलुरु हवाईअड्डे पर सोमवार को यात्रियों को लिए बिना ही उड़ान भरने के मामले में गो फर्स्ट ने यात्रियों से माफी मांगी है। इस मामले से प्रभावित सभी यात्रियों को अगले 12 माह में घरेलू मार्ग पर उड़ान का एक टिकट नि:शुल्क दिया जाएगा। गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि उड़ान से पहले यात्रियों की जांच के दौरान लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई। एयरलाइन कंपनी ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए घटना से जुड़े सभी कर्मचारियों कार्यक्रम सारिणी (रोस्टर) से हटा दिया है। इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) भी कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। किफायती विमान सेवा कंपनी ने बयान में कहा, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या जी8-116 के उड़ान भरने से पहले यात्रियों की जांच के दौरान लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई इस स्थिति के लिए हम माफी मांगते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि यात्रियों को दूसरी उड़ानों से दिल्ली और उसके बाद उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया। गो फर्स्ट ने कहा कि कंपनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके बाद कहा कि जांच जारी रहने तक सभी संबंधित कर्मचारियों को रोस्टर से हटा दिया गया है।

डीजीसीए ने जारी किया नोटिस

डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनके विनियामक दायित्वों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए। उन्हें डीजीसीए को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

विमान में बम की खबर निकली झूठी

गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना पर आपात स्थिति में उतरने वाली ‘अज़ूर एयर’ की मॉस्को से गोवा की उड़ान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद विमान मंगलवार दोपहर गोवा पहुंचा। विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे सोमवार रात गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्थानीय पुलिस के दलों ने विमान की तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। जामनगर हवाई अड्डे पर 15 घंटे तक रुकने के बाद विमान ने दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर गोवा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान अपराह्न दो बजकर 39 मिनट पर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने बताया कि विमान में 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।

000

प्रातिक्रिया दे