पेशाब कांड : एयर इंडिया को डीजीसीए का कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। एयर इंडिया में महिला के साथ हुई बदसलूकी मामले में डीजीसीएकड़ा रुख दिखा रहा है। जोर देकर कहा गया है कि एयरलाइन ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया था और जब डीजीसीएने सवाल-जवाब किए, तब जाकर इस मामले की जानकारी दी गई. इसी वजह से डीजीसीएने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की फ्लाइट में शराब के नशे में एक शख्स ने कथित रूप से एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। पीड़िता सीनियर सिटीजन हैं और उनकी उम्र 70 पार थी। ये घटना बिजनेस क्लास में हुई थी। इस मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बैंगलुरु से गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पीड़ित महिला ने बताया था कि एयर इंडिया द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई थी, बल्कि उन्हें जबरदस्ती आरोपी के सामने ही बैठा दिया गया था। पूरी कोशिश हुई थी कि मामले को माफी के जरिए समाप्त कर दिया जाए. अब सभी तर्कों को ध्यान में रखते हुए डीजीसीएने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी बयान में कहा गया है कि आपके खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए, आपने अपना दायित्व ठीक तरह से नहीं निभाया है। लेकिन फिर भी न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए आपको जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया जाएगा। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

आरोपी के पिता ने क्या बोला?

वैसे टाटा ग्रुप के चेयरमेन के चंद्रशेखर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ये घटना मेरे और एअर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है। एअर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संबोधित करने में विफल रहे, जिस तरह से इसे करना चाहिए था। वहीं आरोपी शंकर के पिता ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया था। उनकी तरफ से अपने बेटे का बचाव किया गया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मीडिया ने इस मामले को उछाला है, मैं उससे चिंतित हूं. असल तस्वीर अभी तक सामने नहीं आ पाई है। मेरे बेटे को कोई आइडिया ही नहीं था कि क्या हुआ? उसने कुछ नहीं किया। इस बात का कोई रिकॉर्ड भी नहीं है।

9999

अब इंडिगो फ्लाइट में शराब पीकर तीन युवकों का हंगामा, गिरफ्तार

दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। उनको समझाने की कोशिश कर रही एयर होस्टेस से और कैप्टन के साथ तीनों युवकों ने बदसलूकी भी की। पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की ओर से आधिकारिक लिखित शिकायत मिलने पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों ने इनमें से दो पैसेंजर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। एडीजी पुलिस हेडक्वॉर्टर जेएस गंगवार ने इस मामले में बताया कि ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में दोनों युवक का शराब पीना कंफर्म हो गया है। दोनों युवक हाजीपुर के रहने वाले हैं।

000

प्रातिक्रिया दे