दो करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार

बंगाल में बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता

(फोटो : बीएसएफ)

कोलकाता। बीएसएफ के जवानों ने ढाका से कोलकाता आ रही एक बस से करीब दो करोड़ रुपए के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बस के चालक और परिचालक को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल को सौंप दिया गया। 145वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145वीं वाहिनी के जवानों को खबर मिली की एक बस जोकि अगरतला से ढाका होती हुई कोलकाता आ रही है, उसमें सोने की तस्करी होने वाली है। कंपनी कमांडर ने एक सर्च पार्टी गठित की और बस को आईसीपी में रुकवाया। बस की तलाशी लेने पर उसके लगेज कंपार्टमेंट में 30 सोने की बिस्किट बरामद हुए। जवानों ने तुरंत बस चालक, परिचालक, बस और सोने को मौके पर जब्त कर लिया और आगे की पूछताछ के लिए आईसीपी में लेकर आए। जब्त सोने के बिस्किट का वजन 3,499.14 ग्राम है और जिनकी अनुमानित कीमत 1,93,81,739 रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो. फरहद (बस चालक) और मो. अमर फारूक (परिचालक), बांग्लादेश के रूप में हुई। पूछताछ में तस्करों ने बताया वे तस्करी में काफी दिनों से लिप्त हैं। ये बिस्किट उन्हें बांग्लादेशी तस्कर मो. कमल, निवासी ढाका ने दिए थे। उन्हें इसे मो. जमाल, निवासी न्यू मार्केट, कोलकाता को सौंपना था। पकड़े गए तस्करों और जब्त सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल को सौंप दिया गया।

डीआरआई ने सोना तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, विशाखापत्तनम में दो गिरफ्तार

विशाखापत्तनम। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोने की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.86 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। डीआरआई ने कहा कि इस सोने को कथित तौर पर बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था।

डीआरआई ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी की विशाखापत्तनम क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने गुरुवार तड़के दो व्यक्तियों को रोका, जिनमें से एक कोलकाता से आया था और उनके पास से 1.07 करोड़ रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ। डीआरआई ने कहा कि इसके बाद सोने की दुकान के मालिक के आवास पर तलाशी ली गई, जहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली। डीआरआई ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बांग्लादेश से सोने की तस्करी की जाती है और इसके बाद सोने को कोलकाता में पिघलाया जाता है और फिर आपूर्ति के लिए विभिन्न आकार के सोने की छड़ों और टुकड़ों में बदला जाता है। बयान में कहा गया है कि सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें विशाखापत्तनम केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

000

प्रातिक्रिया दे