-शीज़ान और उसकी ‘सीक्रेट’ गर्लफ्रेंड के बीच हुई थी बातचीत
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गईं थीं। उनके निधन के बाद उनकी मां वनित शर्मा ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को शीजान को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शीजान को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से तुनिषा मौत मामले की जांच कर रही है। वहीं अब पुलिस ने शीजान खान और तुनिषा शर्मा के बीच डिलीट की गई चैट को रिट्रीव किया है और स्कैन किया है।
गर्लफ्रेंड का है फोन
इस बीच आरोपी शीजान खान की “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” का फोन महाराष्ट्र में वालीव पुलिस ने जब्त कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कथित तौर पर बताया कि आरोपी की “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” ने खान के साथ अपनी चैट को डिलीट कर दिया था। उन्होंने उससे पूछताछ की और उसका बयान भी दर्ज किया है साथ ही डिलीट किए गए चैट को रिट्रीव भी कर लिया है।
शीजान ने भी डिलीट की थी चैट
कथित तौर पर अधिकारियों का दावा है कि शीजान खान ने भी अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की गई चैट को डिलीट कर दिया था। हालांकि पुलिस ने इसका एक हिस्सा रिट्रीव कर लिया है। पुलिस को ये भी पता चला है कि आरोपी कई दूसरी लड़कियों से भी बात करता था। वालीव पुलिस ने यह भी दावा किया है कि तुनिषा शर्मा की मौत के दिन आरोपी ने अपनी ‘सीक्रेट जीएफ’ के साथ एक घंटे से ज्यादा टाइम तक चैट की थी।
0000

