फ्लाइट में महिला से बदसलूकी, कंपनी ने नौकरी से निकाला

शंकर मिश्रा को बड़ा झटका, हाथ से गई नौकरी

नई दिल्ली। 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब करने वाले मुंबई के एक व्यक्ति शंकर मिश्रा को उनकी कंपनी वेल्स फार्गो ने टर्मिनेट करने का फैसला किया। अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं। हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था आरोपी

मुंबई का रहने वाला शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया।

आरोपी की लोकेशन बेंगलुरु में मिली

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। दिल्ली पुलिस को शंकर मिश्रा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली है। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है।

क्या है मामला?

26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। इस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया।

पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के परिजनों से संपर्क किया। उनसे फोन पर बात की लेकिन परिवार भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा गिरफ्तारी से भाग रहा है।

00000000000000000000000000000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे