पीड़ित के बॉयफ्रेंड का खुलासा ….
नई दिल्ली। कंझावला केस में एक से एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। अब यह बात सामने आई है कि घटना वाले दिन निधि व अंजलि के साथ एक लड़का भी था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि एक लड़के के साथ वे दोनों स्कूटी में जाते दिख रहीं हैं। यह लड़का इन्हें गली के बाहर छोड़ देता है। हालांकि यह वीडियो किस दिन का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अंजलि के बॉयफ्रेंड ने इस बात का खुलासा किया है कि हादसे वाली रात वह भी 31 दिसंबर को होटल में अंजलि और बाकी दोस्तों के साथ मौजूद था।
अंजलि से बात नहीं कर रहा था युवक
अंजलि के ब्वायफ्रेंड ने खुलासा किया है कि अंजलि ने ही उस दिन मुझे फोन करके उस होटल में बुलाया था। मैं उससे बात नहीं कर रहा था तो उसने लड़का भेजकर बुलाया था। अंजलि के बॉयफ्रेंड के मुताबिक वहां पर दो रूम बुक थे जिसमें से एक में उनके कुछ दोस्त मौजूद थे और एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थीं। उसने बताया कि वह सब शराब पी रहे थे।
अंजलि-निधि में झगड़ा हुआ
दोस्त ने बताया कि शराब के नशे में अंजलि और निधि में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों में ये झगड़ा पैसों को लेकर हो रहा था, जिसमें कि निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी। उसने बताया कि दोनों में हाथापाई हुई जिसके बाद करीब 1.30 बजे अंजलि वहां से निकल गई थी। उसने बताया कि, मैं वहां से बाद में गया था और मुझे अंजली की मौत की जानकारी मीडिया से मिली थी।
निधि ने बुक कराया था होटल का कमरा
इस मामले में इससे पहले यह भी खुलासा हुआ था कि होटल में कमरा अंजलि ने नहीं बल्कि निधि ने बुक कराया था। होटल में कमरा नंबर 104 को बुक कराने वाली निधि थी। होटल के कमरे की बुकिंग 800 रुपए में की गई थी। दिल्ली पुलिस को होटल विवान पैलेस के रजिस्टर से यह पूरी अहम जानकारी प्राप्त हुई है।
बता दें इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं। मामले के सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। दिल्ली की एक अदालत ने कंझावला केस में छह आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
000

